अनुबंध के आधार पर बहाली के लिए आईसीडीएस की डीपीओ सह महिला एवं बाल विकास निगम की नोडल पदाधिकारी द्वारा औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.
By VINAY PANDEY | June 1, 2025 7:02 PM
सीतामढ़ी. मिशन महिला शक्ति योजना के तहत वन स्टॉप सेंटर में विभिन्न पदों पर अनुबंध के आधार पर बहाली के लिए आईसीडीएस की डीपीओ सह महिला एवं बाल विकास निगम की नोडल पदाधिकारी द्वारा औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. मेधा सूची के आलोक में दो जून तक आपत्ति आवेदन मांगी गई है. पांच जून तक आपत्तियों का निराकरण कर छह जून को अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा. 17 जून को काउन्सेलिंग एवं साक्षात्कार के बाद उसी दिन परिणाम का प्रकाशन कर दिया जाएगा. जिन पदों के लिए बहाली होनी है, उनमें क्रमशः केस वर्कर, मनो-सामाजिक परामर्शी, पारा मेडिकल पर्सनल, पारा लीगल पर्सन, बहु-उद्देशीय कर्मी/रसोईया एवं सुरक्षा प्रहरी आदि शामिल है.
गौरतलब है कि गत दिन डीडीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विज्ञापन संख्या-04/2023-24 के आलोक में प्राप्त आवेदनों पर विमर्श किया गया था. पाया गया कि मनो-सामाजिक परामर्शी पद की अभ्यर्थी इंटरव्यू से अनुपस्थित रही थी. पारा लीगल पर्सनल पद के एक भी अभ्यर्थी को योग्य नही पाया गया, तो पारा मेडिकल पर्सन के एक मात्र योग्य अभ्यर्थी को इंटरव्यू में चयन समिति द्वारा अयोग्य करार दिया गया. उक्त तीनों पदों के लिए नया विज्ञापन संख्या- 01/2024-25 प्रकाशित किया गया. अन्य पदों पर आरक्षण का रोस्टर पालन करते हुए बहाली का निर्णय लिया गया था. बताया गया है कि जिन आवेदन पत्रों में संलग्न अनुभव प्रमाण-पत्र पर संस्थान/प्राधिकार/कार्यालय का पत्रांक, दिनांक एवं अनुभव की अवधि अंकित नहीं है, उस पर कोई विचार नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .