sitamarhi : जानकी नवमी पर धूमधाम से मनाया जायेगा सीतामढ़ी महोत्सव-2025

जानकी नवमी के अवसर पर सीतामढ़ी महोत्सव-2025 का आयोजन पूरे हर्षौल्लास और धूमधाम से किया जाएगा.

By RANJEET THAKUR | April 9, 2025 9:08 PM
an image

सीतामढ़ी. जानकी नवमी के अवसर पर सीतामढ़ी महोत्सव-2025 का आयोजन पूरे हर्षौल्लास और धूमधाम से किया जाएगा. इस बाबत डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित विमर्श सभा-कक्ष में बैठक हुई. बैठक में डीडीसी मनन राम समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए. डीएम ने भव्य तरीके से सीतामढ़ी महोत्सव के आयोजन के मद्देनजर सभी विभागों के अधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो, ताकि अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके. सीतामढ़ी महोत्सव-2025 के सफल आयोजन के निमित जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुश्रवण समिति, आयोजन सह प्रबंधन समिति, विकासात्मक प्रदर्शनी समिति, स्वच्छता एवं जन सुविधा समिति, विधि व्यवस्था समिति, परिवहन समिति, स्वागत समिति, लाइजनिंग, मीडिया कोषांग, आपदा प्रबंधन एवं नियंत्रण कक्ष समिति समेत अन्य महत्वपूर्ण समितियों का गठन किया गया है. महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां मुकम्मल करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने सभी समितियों को पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया. बैठक में एडीएम आपदा प्रबंधन प्रमोद कुमार पांडेय व एडीएम विभागीय जांच कुमार धनंजय समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version