सीतामढ़ी. डीइओ प्रमोद कुमार साहू ने शिक्षक गौतम कुमार को निलंबित कर दिया है. उक्त कार्रवाई डीएम रिची पांडेय के फैसले के करीब छह माह बाद की गयी है. प्राथमिकी भी छह माह बाद ही करायी गयी थी. अक्तूबर- 2024 में डीएम के कोर्ट से फैसला आया था. इसके चार माह बाद डीइओ द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया था. उनके आदेश के दो माह परिहार बीएओ ने प्राथमिकी करायी थी. उक्त शिक्षक श्री गांधी उच्च विद्यालय, परिहार के हैं. निलंबन अवधि में शिक्षक कुमार का मुख्यालय मेजरगंज बीइओ कार्यालय निर्धारित किया गया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही का भी आदेश हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें