डुमरा. डिजिटल युग में साइबर अपराध से बचने के लिए जानकारी व जागरूक होना बेहद जरूरी है. वर्तमान परिवेश में साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को लेकर प्रभात खबर के तत्वाधान में नाहर चौक स्थित विद्यांजलि प्रेप पब्लिक स्कूल में बच्चे व शिक्षकों के बीच ””साइबर अपराध की जानकारी ही बचाव हैं”” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इंटरनेट की दुनिया में स्वयं एवं दूसरे को सुरक्षित रखना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था. कार्यक्रम में निदेशक माधव कुमार ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी. साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी गोपनीयता बनाए रखने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विकसित हो रही तकनीक के साथ-साथ साइबर अपराध भी बढ़ रहा है. इस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए केवल हमें सजग रहकर कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध लिंक से दूरी बनाए रखने पर हम साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं. हमें इंटरनेट का सही उपयोग करना है, इसमें थोड़ी सी लापरवाही होगी तो साइबर अपराध के शिकार बन सकते हैं. उन्होंने साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों पर चर्चा करते हुए ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया हैंकिंग, बैंकिंग फ्रॉड व फर्जी लिंक से होने वाले नुकसान के संबंध में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी. मौके पर चेयरमैन जयशंकर प्रसाद, छात्रावास अधीक्षक मुरारी कुमार, अधीक्षिका कंचन कुमारी, प्राचार्य मनीष कुमार, शिक्षक निशांत कुमार, चंदन चौहान, उदय ठाकुर, दीपिका सिंह, मुकेश कुमार, ज्योति कुमारी, मेनका कुमारी, माला कुमारी, प्रियंका सिंह, ममता रानी व कुमारी रागिनी गंधा समेत समेत अन्य मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें