बच्चों ने समझा साइबर अपराध से बचाव के सुझाव

इंटरनेट की दुनिया में स्वयं एवं दूसरे को सुरक्षित रखना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था. कार्यक्रम में निदेशक माधव कुमार ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी.

By VINAY PANDEY | June 6, 2025 9:23 PM
an image

डुमरा. डिजिटल युग में साइबर अपराध से बचने के लिए जानकारी व जागरूक होना बेहद जरूरी है. वर्तमान परिवेश में साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को लेकर प्रभात खबर के तत्वाधान में नाहर चौक स्थित विद्यांजलि प्रेप पब्लिक स्कूल में बच्चे व शिक्षकों के बीच ””साइबर अपराध की जानकारी ही बचाव हैं”” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इंटरनेट की दुनिया में स्वयं एवं दूसरे को सुरक्षित रखना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था. कार्यक्रम में निदेशक माधव कुमार ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी. साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी गोपनीयता बनाए रखने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विकसित हो रही तकनीक के साथ-साथ साइबर अपराध भी बढ़ रहा है. इस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए केवल हमें सजग रहकर कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि संदिग्ध लिंक से दूरी बनाए रखने पर हम साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं. हमें इंटरनेट का सही उपयोग करना है, इसमें थोड़ी सी लापरवाही होगी तो साइबर अपराध के शिकार बन सकते हैं. उन्होंने साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों पर चर्चा करते हुए ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया हैंकिंग, बैंकिंग फ्रॉड व फर्जी लिंक से होने वाले नुकसान के संबंध में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी. मौके पर चेयरमैन जयशंकर प्रसाद, छात्रावास अधीक्षक मुरारी कुमार, अधीक्षिका कंचन कुमारी, प्राचार्य मनीष कुमार, शिक्षक निशांत कुमार, चंदन चौहान, उदय ठाकुर, दीपिका सिंह, मुकेश कुमार, ज्योति कुमारी, मेनका कुमारी, माला कुमारी, प्रियंका सिंह, ममता रानी व कुमारी रागिनी गंधा समेत समेत अन्य मौजूद थी.

–छात्र-छात्राओं ने कहा, हम रहेंगे सावधान व सतर्क

–साव्या – स्मार्टफोन चलाने में जो सावधानी बरतनी है, वह इस कार्यक्रम से मिला. प्रभात खबर का यह कार्यक्रम बहुत अच्छा है. हमे एप्प के उपयोग में क्या-क्या सावधानी बरतनी है, इसकी जानकारी काफी अच्छा लगी.

— नव्या – यह कार्यक्रम जानकारी के उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण रहा. हमे कैसे इंटरनेट का उपयोग करना है व क्या-क्या सावधानी बरतनी है. हमे अनजान लिंक से भी दूरी बना कर रखना है.

— श्रेयषी कश्यप – प्रभात खबर का यह प्रोग्राम काफी अच्छा है. इस प्रोग्राम से हमें यह सीख मिली कि कोई जानकारी प्राप्त करने के हमें कैसे वेबसाइट का चयन करना है व स्मार्टफोन चलाने के समय हमें किन बातों पर ध्यान रख कर खुद को स्मार्ट बनाना है.

▪︎ इंटरनेट का सही उपयोग करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version