बिहार: सीवान के जीरादेई में परिवार की दयनीय स्थिति सुधारने विदेश गये युवक की 30 वें दिन ही हार्ट अटैक से मौत हो गयी. इधर युवक का शव जब घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. मामला जीरादेई थाना क्षेत्र के चांदपाली शिवपुर का है. बताया जाता है कि गंगा गोंड का 30 वर्षीय पुत्र जयराम गोंड दो मार्च को सऊदी अरब कमाने गया था. बेना स्टील इंडस्ट्री दमदम सऊदी अरब में वह वर्क शॉप में काम कर रहा था. जहां तीन अप्रैल को काम के दौरान हार्ट-अटैक आ जाने से मौत हो गयी. इधर अपने घरवाले की मौत की सूचना परिजनों को मिली तो पैर तले जमीन खिसक गया. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया. अब परिजनों को शव घर पहुंचने की चिंता सताने लगी. परिजनों ने एंबेसी से संपर्क कर अपनी फरियाद रखी. जिसके बाद 26 अप्रैल को जयराम का शव घर पहुंचा.
संबंधित खबर
और खबरें