सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे 10796 अभ्यर्थी

केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान में आयोजित बिहार पुलिस में सिपाही पद की परीक्षा के लिए जिला में 20 केंद्र बनाये गये हैं. छह चरणों में आयोजित परीक्षा में 10 हजार 796 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित होगी.परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अतिरिक्त एक वैध परिचय पत्र के साथ जाना होगा.अभ्यर्थियों को सुबह साड़ें नौ बजे से केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा,

By DEEPAK MISHRA | June 13, 2025 9:56 PM
feature

प्रतिनिधि, सीवान. केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वावधान में आयोजित बिहार पुलिस में सिपाही पद की परीक्षा के लिए जिला में 20 केंद्र बनाये गये हैं. छह चरणों में आयोजित परीक्षा में 10 हजार 796 अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित होगी.परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अतिरिक्त एक वैध परिचय पत्र के साथ जाना होगा.अभ्यर्थियों को सुबह साड़ें नौ बजे से केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा, 10.30 बजे के बाद प्रवेश बंद हो जायेगा. केंद्रीय चयन पर्षद से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चरण की परीक्षा 16 जुलाई, द्वितीय 20 जुलाई, तृतीय 23 जुलाई, चौथा 27 जुलाई, पांचवां 30 जुलाई एवं छठे चरण की परीक्षा 30 जुलाई को होगी. यह परीक्षा में 19,838 पदों के लिए आयोजित होगी. प्रदेश स्तर पर परीक्षा के लिए 627 केंद्रों बनाये जाने की सूचना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा का प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले डाउनलोड किया जा सकेगा. बताया जाता है कि अभ्यर्थी 20 जून से परीक्षा शहर एवं परीक्षा तिथि की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. कलम ले जाने की भी नहीं होगी अनुमति अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में इ-प्रवेश पत्र व पहचान पत्र के अतिरिक्त अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी. उन्हें कलम या पेंसिल भी नहीं ले जाना है. परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को कलम उपलब्ध कराया जाएगा. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के अतिरिक्त जैमर लगाए जायेंगे. केंद्रों पर अभ्यर्थियों के अंगूठे की बायोमेट्कि के साथ-साथ फोटो भी लिए जायेंगे. 14 जुलाई से बनाया जायेगा डुप्लीकेट इ-प्रवेश पत्र केंद्रीय चयन पर्षद की बातों पर गौर करें तो परीक्षा की तिथि के अनुसार अभ्यर्थियों की डुप्लीकेट इ -प्रवेश पत्र बनाया जायेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बैक हार्डिंग रोड स्थित पर्षद कार्यालय में जाना होगा. 16 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए 14 जुलाई को डुप्लीकेट प्रवेश पत्र बनाया जाएगा. इसके बाद के चरणों के लिए 18, 21, 25, 28 जुलाई एवं एक अगस्त को बनाया जायेगा. इसमें अभ्यर्थियों को स्वयं आना होगा. एक नजर में परीक्षा केंद्र व शामिल अथ्यर्थी- जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज सीवान में 864, डीएवी हाइ स्कूल सह इंटर कॉलेज सीवान में 996, वीएम हाइ स्कूल सह इंटर कॉलेज सीवान में 936, आर्य कन्या हाइ स्कूल सीवान में 300, इस्लामियां हाइ स्कूल सह इंटर कॉलेज सीवान में 360, दिल्ली पब्लिक ऑकोपुर में 624, महावीरी सरस्वती शिशु मंदिर मखदूम सराय में 500, डीएवी मिडिल स्कूल सीवान में 400, जीडीके हाइ स्कूल रसीदचक मठिया में 360, ब्रज किशोर हाइ स्कूल श्रीनगर सीवान में 300, श्रीमती राजवंशी देवी बालिका उवि सीवान में 384, दाऊद मेमोरियल उर्दू बालिका उवि सीवान में 400, आदर्श गवर्मेंट वीएम मिडिल स्कूल सीवान में 216, डीवीएम पब्लिक स्कूल सीवान में 696, आरएस पब्लिक सुरापुर में 600, संघमित्रा पब्लिक स्कूल सीवान में 720, महावीरी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर माध्व नगर महादेवा में 360, इमानुअल मिशन हाइ स्कूल सीवान में 480, एमएस हाइ स्कूल सह इंटर कॉलेज हुसैनगंज में 800 व जीएसवीएम हाइ स्कूल पचरूखी में 500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version