एक दिन में 1414 बच्चियों को लगाया गया टीका

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के अंतर्गत सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों के में 9 से 14 वर्ष की 1414 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीका लगाया गया.

By DEEPAK MISHRA | July 29, 2025 9:08 PM
an image

सीवान. मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के अंतर्गत सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों के में 9 से 14 वर्ष की 1414 बालिकाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीका लगाया गया. आंदर प्रखंड बेसिक स्कूल में 45 कन्या मध्य विद्यालय में 50, बड़हरिया प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय सुंदरी में 100 को टीका लगाया गया. भगवानपुर प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय हिलसर में 28, कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय हिलसर में 34, राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर दिगरी में 108,दरौली प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय में 32, गुठनी प्रखंड के आदर्श मिडिल स्कूल में 100, कन्या मिडिल स्कूल में 50, हसनपुरा प्रखंड के मिडिल स्कूल शहुली में 25, मध्य विद्यालय मालिहाडीह में50, हाई स्कूल तेलकथू में 50, हाई स्कूल बसंत नगर में 25, जीरादेई प्रखंड के हाई स्कूल तितरा में 52, लकड़ी नवीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय किशनपुरा में 110 को टीका लगा. मैरवा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय गुठनी मोड में 50, हरे राम हाई स्कूल गुठनी मोड़ में 50, महाराजगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय गौर में 91, बोर्ड मिडिल स्कूल महाराजगंज में 36,नौतन प्रखंड के हाई स्कूल सिमरिया में 40, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगढ़ में 60, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खलवा में 50, पचरुखी प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय गंभरिया में 42 एवं सीवान सदर प्रखंड के हाई स्कूल पचरुखी में 136 छात्राओं को ह्यूमन पैपिलोमा वायरस का टीका दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version