आंधी में बड़हरिया में बिजली के 163 पोल गिरे

सोमवार की शाम आयी आंधी-तूफान से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 163 बिजली पोल टूट कर गिर गये, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति चरमरा गयी. सोमवार की रात में प्रखंड का अधिकांश इलाका अंधेरे में डूबा रहा.

By DEEPAK MISHRA | June 3, 2025 9:26 PM
an image

प्रतिनिधि, बड़हरिया. सोमवार की शाम आयी आंधी-तूफान से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 163 बिजली पोल टूट कर गिर गये, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति चरमरा गयी. सोमवार की रात में प्रखंड का अधिकांश इलाका अंधेरे में डूबा रहा. मंगलवार को गाड़ी फीडर, रानीपुर फीडर, तेतहली फीडर, सर्दियां फीडर व जगतपुरा फीडर से जुड़े गांवों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं हो पायीं है. बिजली कंपनी के अधिकारियों की मुताबिक मंगलवार की देर शाम तक बिजली आपूर्ति चालू हो जायेगी. बताया जाता है कि कुछ पोल जमीन से उखड़ चुके हैं तो कुछ गिर कर टूट गये हैं.अभी तक 163 पोलों में 75 पोल गाड़े जा चुके हैं, जबकि 57 पोलों के जरिए बिजली आपूर्ति बहाल की जा चुकी है. युद्धस्तर पर पोल गाड़ने व तार को का काम चल रहा है. बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार लाखों रुपये से ज्यादा का नुक़सान हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगहों पर बिजली के तारों पर पेड़ गिर गये. जिससे कई जगह बिजली के पोल टूट गये. जिसके कारण उपभोक्ताओं को इस उमस भरी गर्मी में रात गुजारनी पड़ी. बिजली आपूर्ति बाधित रहने से लोगों के घर में मोटर तक नहीं चला तो मोबाइल चार्ज नहीं होने के चलते मंगलवार की सुबह से ही बड़हरिया बाजार की ओर आ धमके हैं. बड़हरिया बाजार के टाउन फीडर बिजली आपूर्ति बहाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version