169 हेडमास्टरों ने किया पदभार ग्रहण

बीपीएसी परीक्षा उतीर्ण 622 प्रधान शिक्षक व 169 प्रधानाध्यापकों ने पदभार ग्रहण किया है. डीइओ कार्यालय के मुताबिक 1022 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र,पदस्थापना पत्र व योगदान प्रपत्र का वितरण किया गया है.

By DEEPAK MISHRA | July 29, 2025 8:50 PM
an image

सीवान. बीपीएसी परीक्षा उतीर्ण 622 प्रधान शिक्षक व 169 प्रधानाध्यापकों ने पदभार ग्रहण किया है. डीइओ कार्यालय के मुताबिक 1022 प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र,पदस्थापना पत्र व योगदान प्रपत्र का वितरण किया गया है. वही हेडमास्टर अभ्यर्थियों के बीच 218 के विरुद्ध 202 को औपबंधिक नियुक्ति पत्र,पदस्थापना पत्र व योगदान प्रपत्र का वितरण किया गया है.इन्हें विभाग ने 21 से 26 जुलाई के बीच विद्यालय में योगदान करने का निर्देश विभाग से मिला था. बाद में विभाग ने इस समयावधि को 31 जुलाई तक विस्तारित किया है. अब इन्हें विद्यालय का प्रभार व राज्यकर्मी की तरह सभी सुविधाएं प्राप्त होगी. प्रधान शिक्षक प्राथमिक विद्यालयों में योगदान किया है. वही हेडमास्टर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में योगदान किए है. डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि निर्धारित तिथि तक प्रधान शिक्षक व हेडमास्टर विहित प्रपत्र के साथ नियुक्ति पत्र में अंकित विद्यालय में योगदान करेंगे. योगदान तिथि से इनका वेतन देय होगा. मालूम हो कि प्राथमिक विद्यालयों में सरकार ने हेड टीचर का पद सृजित किया है. पहले इनमें वरीय शिक्षक प्रभार में रहते थे. हेड टीचर व हेडमास्टर की नियुक्ति हो जाने के बाद विद्यालयों के शैक्षणिक गुणवत्ता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है. डीईओ बताया कि स्कूलों में विद्यालय प्रधान की तैनाती हो जाने के बाद शैक्षणिक, बौद्धिक और अन्य विद्यालय विकास के कार्य तेजी से होंगे. विगत कई वर्षों से प्रभारी प्रधानाध्यापक के सहारे विद्यालयों का संचालन हो रहा था. नए सत्र में विद्यालयों का माहौल बदलने की संभावना बढ़ गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version