सीवान. केंद्रीय चयन पर्षद के द्वारा बुधवार को बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में सिपाही भर्ती परीक्षा का पांचवां चरण कदाचारमुक्त वातावरण में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. पांचवें चरण की परीक्षा में कुल 10 हजार 644 पंजीकृत अभ्यर्थियों को शामिल होना था. इसमें आठ हजार 484 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि दो हजार 160 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. लिखित परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित हुई. इसके लिए जिले के सभी 20 केंद्रों पर पहले से ही आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई थी. इस दौरान जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के संयुक्त निर्देश पर सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपब्धता, प्रवेश व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, सीसी कैमरे एवं मोबाइल जैमर की स्थिति सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे. साथ ही केंद्राधीक्षकों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. रिपोर्टिंग के लिए निर्धारित समय 9.30 बजे से पहले हीं परीक्षार्थियों का केंद्रों पर आना शुरू हो गया था. जिनकी मुख्य गेट पर हीं गहनतापूर्वक जांच-पड़ताल के बाद कक्ष में प्रवेश कराया गया. गतिविधियों की हुई वीडियो रिकार्डिंग : केंद्रीय चयन पर्षद की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम उपस्थिति पत्रक में निर्धारित स्थान पर हिंदी एवं अंग्रेजी में हस्ताक्षर तथा डिजिटल बायोमेट्रिक दोनों हाथों के अंगूठे के निशान एवं फोटो तथा वीडियोग्राफी कराए जाने के बाद निर्धारित कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गई. परीक्षा कक्ष में एक बेंच पर दो अभ्यर्थियों को ही बैठाने का निर्देश का पालन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें