सिपाही भर्ती परीक्षा में 2209 रहे अनुपस्थित

केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा रविवार को बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के छठें व अंतिम चरण की परीक्षा भी कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. परीक्षा 20 केंद्रों पर एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित हुई.

By DEEPAK MISHRA | August 3, 2025 9:41 PM
an image

सीवान. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा रविवार को बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के छठें व अंतिम चरण की परीक्षा भी कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया. परीक्षा 20 केंद्रों पर एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित हुई. जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छठवें चरण की परीक्षा में कुल 10 हजार 786 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. इसमें आठ हजार 577 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि दो हजार 209 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता, सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह सहित जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लेते रहे. इस दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र से अभ्यर्थियों का निष्कासन नहीं किया गया. परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को मोबाइल, स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, चिट, कापी, पुर्जा आदि ले जाना वर्जित किया गया था. प्रत्येक केंद्र पर प्रवेश द्वार, कंट्रोल रुम एवं परीक्षा कक्षों में सीसी कैमरे लगाए गए थे. सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर की स्थापना सुनिश्चित की गई थी. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराई गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version