सीवान. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा रविवार को बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती के चौथे चरण की परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा 20 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित हुई. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार चौथे चरण की परीक्षा में 7693 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. इसमें 5206 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए, जबकि दो हजार 487 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के निर्देश पर सदर एसडीओ आशुतोष गुप्ता, सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, सदर 1 डीएसपी गौरी कुमारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर वहां का जायजा लेते रहे. इस दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र से अभ्यर्थियों का निष्कासन नहीं किया गया. बता दें कि कदाचारमुक्त संचालन को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर डीएम-एसपी ने पहले ही सभी को स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जरुरी हिदायतें दे रखी थीं. इधर सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने परीक्षा की तिथि को सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर परिधि में सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दिया था. वहीं अभ्यर्थियों को मोबाइल, स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, चिट, कापी, पुर्जा आदि ले जाना वर्जित किया गया था. प्रत्येक केंद्र पर प्रवेश द्वार, कंट्रोल रुम एवं परीक्षा कक्षों में सीसी कैमरे लगाए गए थे. सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल जैमर की स्थापना सुनिश्चित की गई थी. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराई गई.
संबंधित खबर
और खबरें