महायज्ञ को लेकर 51 सौ कन्याओं ने की जलभरी

जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीक्षितपुर भवानी मोड़ स्थित काली मंदिर यज्ञ परिसर से शुक्रवार को ग्राम देवी नव दुर्गा पिंडी प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को यज्ञ के पहले दिन जलभरी किया गया. जहां कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें 51 सौ श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

By DEEPAK MISHRA | June 6, 2025 9:29 PM
an image

प्रतिनधि, तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीक्षितपुर भवानी मोड़ स्थित काली मंदिर यज्ञ परिसर से शुक्रवार को ग्राम देवी नव दुर्गा पिंडी प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया गया है. शुक्रवार को यज्ञ के पहले दिन जलभरी किया गया. जहां कलश यात्रा निकाली गयी. जिसमें 51 सौ श्रद्धालुओं ने भाग लिया. कलश यात्रा राजकुमार साह व आशीष कुमार के नेतृत्व में हाथी-घोड़े, बैंड-बाजा के साथ निकली गयी. चांचोपाली गांव स्थित काली मंदिर के पास नदी से आचार्य पंडित शिवमंगल मिश्रा और वृंदावन से आये यज्ञाचार्य अंकुर दुबे के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी किया गया. पूर्व मुखिया दिलीप कुमार तिवारी और उदय कुमार सिंह ने बताया कि महायज्ञ पांच दिनों तक 6 जून से 10 जून तक चलेगा. जिसमें पूजा-पाठ के अलावा साधना किशोरी द्वारा प्रति दिन संध्या में प्रवचन किया जाएगा. अयोध्या से आये कलाकारों द्वारा रामलीला व रास लीला का मंचन किया जायेगा. आचार्य पंडित शिवमंगल मिश्रा ने बताया की यज्ञ करने कराने से पापों का नाश होता है और लोगों में भाईचारा स्थापित होता है. जिससे समाज में सद्भावना बना रहता है. हृदय से विकार मिट जाता है और हृदय शीतल होता है. जिससे सुख, चैन और शांति मिलती है. मौके पर अवध लाल प्रसाद, दिनेश प्रसाद, शिवजी प्रसाद, सरोज प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, सुनील प्रसाद, किसनाथ साह, अखिलेश्वर तिवारी, बशिष्ठ सिंह, विजय शंकर प्रसाद, रामदयाल प्रसाद, रविन्द्र सिंह, रामदुलार वर्मा, संतोष चौहान, कृष्णा सिंह अरुण कुमार प्रसाद के अलावा सुरक्षा में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version