सीवान. नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी रोड स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान का शटर तोड़ चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं. तकरीबन 90 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली हैं. घटना के संबंध में दुकानदार रिजवान अंसारी ने बताया कि सोमवार को दुकान बंद कर अपने घर चले गए. सुबह सूचना मिली कि आपके दुकान में चोरी हुई है. जहां हमलोग दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था. वही चोरों ने 27 हजार रुपये नगद और 60 हजार रुपये की कीमती सामान की चोरी की है. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. आर्म्स एक्ट का आरोपित गिरफ्तार भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के मिश्र के मोरा में भूमि विवाद में हुई फायरिंग के मामले में फरार चल रहे आर्म्स एक्ट के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान रोहित पटेल के रूप में हुई है, जो बीते वर्ष अगस्त माह में एक भूमि विवाद में मारपीट और फायरिंग के मामले में नामजद था. वह तभी से फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित को प्रखंड के बंकाजुआ से गिरफ्तार किया गया. मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें