सीवान. शहर के पकड़ी मोड़ स्थित प्रभा निवास पर भोजपुरी विकास मंडल की अभियान समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व प्राचार्य डॉ प्रजापति त्रिपाठी ने किया. सचिव मार्कण्डेय ने पिछले कार्यों की चर्चा करते हुए भविष्य के कार्यों की रूपरेखा पेश की. उन्होंने कहा कि भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की मांग बहुत पुरानी है. सभी सम्मेलनों में इसके लिए प्रस्ताव पारित किए जाते है. भोजपुरी के नाम पर बहुत से लोगों ने राजनीति में अपनी पहुंच बनायी एवं ऊंचे पद प्राप्त किए लेकिन भोजपुरी की दशा-दिशा नहीं बदली. इसलिए इस अभियान समिति का गठन किया गया है कि भोजपुरी भाषियों में जो जड़ता आयी है. उसको तोड़ते हुए भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की लड़ाई को अंतिम रूप दिया जाये. बिहार के नौ भोजपुरी भाषी जिला क्रमश: सीवान, गोपालगंज, सारण, पूर्वी चम्पारण, पं चम्पारण, आरा, बक्सर, भभुआ आदि तथा उत्तर प्रदेश के जिलों में संपर्क अभियान चलाया जाये. युगल किशोर दुबे ने इसका समर्थन करते हुए कहा कि हमें बड़े पैमाने पर पर्चे वितरित करने एवं डिजिटल माध्यम से प्रचार-प्रसार करने की आवश्यकता है. विभिन्न राज्यों में जहां भोजपुरी भाषी बड़ी संख्या में रहते है उन राज्यों में भोजपुरी अकादमी का गठन की मांग की जाय. इं गणेश प्रसाद ने भोजपुरी विकास मंडज के सदस्यता बढ़ाने पर बल दिया. पूर्व प्राचार्य गोरख नाथ गुंजन ने स्कूल, कॉलेज एवं समाज के सभी वर्गों को जोड़ने की बात कही. मौके पर डॉ संदीप कुमार यादव, रामनरेश सिंह, राहुल सांकृत्यायन, भिखारी ठाकुर, महेंद्र मिश्र, धीरज कुमार व प्रो. उपेंद्र नाथ यादव मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें