प्रेम प्रसंग में युवक ने लगायी फांसी

महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा पंचायत के पकवलीया गांव में प्रेम प्रसंग में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी.पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार पकवलीया गांव निवासी गौतम यादव के 40 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार यादव का गांव के ही एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

By DEEPAK MISHRA | July 25, 2025 9:27 PM
feature

प्रतिनिधि, महाराजगंज. महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा पंचायत के पकवलीया गांव में प्रेम प्रसंग में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी.पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार पकवलीया गांव निवासी गौतम यादव के 40 वर्षीय पुत्र अरुण कुमार यादव का गांव के ही एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. गुरुवार कि रात कमरे में पंखे के सहारे रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली.सूचना पर पहुंची महाराजगंज कि पुलिस ने शव को नीचे उतारा और सीवान सदर अस्पताल भिजवाया. यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष राहुल भारती ने बताया कि कमरे की तलाशी लेने पर कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है.परिजनों ने बताया कि उसने प्रेम प्रसंग के चलते जान दी है.पुलिस मामले की जांच कर रही है. हसनपुरा में 18 घंटे गुल रही बिजली प्रतिनिधि, हसनपुरा. नगर पंचायत हसनपुरा व प्रखंड क्षेत्र संबंधित सभी गांवों में 18 घंटे बिजली गायब रहने से उपभोक्ता उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे. जहां गुरुवार की रात 11 बजे से ही बिजली कट गई थी, जहां शुक्रवार की शाम साढ़े पांच बजे बिजली आई. इस बीच उपभोक्ता उमस भरी गर्मी में सारी रात परेशान रहे. खासकर दूध कारोबारी, आइस्क्रीम के कारोबारी के अलावा आम उपभोक्ता परेशान रहे.बिजली कंपनी के एसडीओ रवि प्रकाश ने बताया कि पीएस एस का ब्रेकर व केबल ब्लास्ट किया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version