करेंट लगने से युवक की मौत

शहर से राजेन्द्र पथ पर मंगलवार की दोपहर एक युवक की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान फतेहपुर निवासी ओमप्रकाश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है,.जो राजेन्द्र पथ पर मटन का दुकान चलाता था.

By DEEPAK MISHRA | June 17, 2025 9:30 PM
an image

सीवान. शहर से राजेन्द्र पथ पर मंगलवार की दोपहर एक युवक की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक की पहचान फतेहपुर निवासी ओमप्रकाश प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में हुई है,.जो राजेन्द्र पथ पर मटन का दुकान चलाता था. जानकारी के मुताबिक, संतोष रोज़ की तरह दुकान लगाने पहुंचा था और प्लास्टिक की चादर टांग रहे थे. इसी दौरान उनका संपर्क बेहद करीब से गुजर रहे हाइ टेंशन तार से हो गया. वह गभीर रूप से झुलस गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया . जिसके बाद परिजन उसे किसी निजी अस्पताल में लेकर चले गए.जहां उसकी मौत हो गयी. मारपीट के मामले में 10 लोगों पर एफआइआर दर्ज भगवानपुर हाट.थाना क्षेत्र के सैनिक कॉम्पलेक्स के समीप मारपीट के मामले में पुलिस 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. कौड़िया टोले फते राय निवासी शत्रुध्न कुमार सिंह ने मारपीट की घटना को लेकर सोमवार को थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने गांव के ही राजा कुमार, कन्हैया सिंह, आर्यन सिंह, भोला सिंह सहित कुल 10 लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है.शत्रुध्न कुमार सिंह ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि कौड़ियां स्थित एनएच-227ए के पास सैनिक कॉम्प्लेक्स के समीप उक्त लोगों ने अचानक हमला कर दिया.इस दौरान उन्हें बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह घायल हो गए.घटना के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले गए.पुलिस पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version