युवक की पीट-पीट कर हत्या, विरोध में आगजनी

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रफीपुर के समीप प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक पचरुखी थाना क्षेत्र के भवानी मोड़ निवासी अशोक महतो का 18 वर्षीय पुत्र संजय कुमार महतो था. वह नगर थाना क्षेत्र के शुक्ल टोली में किराये के मकान में रहता था. इधर हत्या के विरोध में परिजन सहित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी किया.

By DEEPAK MISHRA | June 4, 2025 9:48 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रफीपुर के समीप प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक पचरुखी थाना क्षेत्र के भवानी मोड़ निवासी अशोक महतो का 18 वर्षीय पुत्र संजय कुमार महतो था. वह नगर थाना क्षेत्र के शुक्ल टोली में किराये के मकान में रहता था. इधर हत्या के विरोध में परिजन सहित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी किया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि संजय के चाचा सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर टेनवा निवासी प्रह्लाद महतो के घर दो जून को तिलक समारोह था. जिसमें शामिल होने के लिए वह गया हुआ था. वह तीन जून को घर आया था. लेकिन शाम में वह पुनः वह माधोपुर ट्रेनवा के लिए निकला, बुधवार की सुबह लोगों ने उसका शव देखा. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और इसकी सूचना परिजनों को दी. जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को लगी, परिजन सदर अस्पताल पहुंचकर रोने बिलखने लगे. वहीं पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. प्रेम प्रसंग में हुई है हत्या- मृतक संजय की बहन आरती कुमारी ने बताया कि मेरे भाई की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है. मुहल्ले के ही एक लड़की से उसका प्रम चल रहा था. जिसको लेकर जनवरी में विवाद हुआ था. जिसका समझौता मो. कैफ उर्फ बंटी सहित अन्य ने मिलकर करवाया था. समझौता के बाद भी लड़की मेरे भाई को नहीं छोड़ रही थी. जहां उन लोगों ने रफीपुर गांव में मेरी भाई की पीट पीट कर हत्या कर दी. प्राइवेट पार्ट को भी कुचला- संजय महतो की हत्या गोली और चाकू मार कर नहीं बल्कि ईंट पत्थर से कुचल कर की गई है. जहां उसके सर पर कई बार वार किया गया है. वहीं उसके प्राइवेट पार्ट को भी पत्थर से कुचल दिया गया था. साथ ही उसके शरीर पर कई जगह जख्म पाया गया. इधर घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. संजय की बहन ने बताया कि भैया इंटर का छात्र था. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. परिजनों ने सड़क जाम कर किया आगजनी घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल के सामने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. आरोपियों की गिरफ्तारी और वरीय पदाधिकारी को बुलाने के लिए आक्रोशित परिजन तकरीबन तीन घंटे तक सड़क पर डटे रहे. पुलिस के काफी समझाने के बाद भी आक्रोशित परिजन मानने को तैयार नहीं थे. इसके बाद सदर डीएसपी अजय कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तार होने की बात कही.परिजनों ने कहा कि जब तक गिरफ्तार आरोपियों को हम लोग नहीं देखेंगे तब तक सड़क जाम नहीं हटाएंगे. इसके बाद हुसैनगंज जाने की बात कही गई. जहां परिजन माने और सभी हुसैनगंज के लिए निकल पड़े. लेकिन पुलिस शव को हुसैनगंज न ले जाकर पचरुखी उसके पैतृक गांव ले जाने लगी. जहां पुनः परिजन आकोषित हो गया और फतेहपुर बाईपास के समीप सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद प्रशासन द्वारा समझाने के बाद परिजन माने और सड़क जाम हटाया गया और आवागमन शुरू की गई. जाम को हटाने के लिए किया गया बल का प्रयोग सदर अस्पताल के सामने सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे परिजनों को सड़क से हटाने के लिए पुलिस ने एसडीपीओ की मौजूदगी में बल का प्रयोग किया. जहां कुछ देर के लिए भगदड़ मच गई सभी लोग इधर-उधर भागने लगे. बोले डीआइजी- हत्या मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं. सड़क जाम के मामले में निश्चित रूप से प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. नीलेश कुमार, डीआइजी, सारण

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version