सीवान. समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में गुरुवार को डीएम डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में सीएमआर (कस्टम मिल्ड राइस) आपूर्ति में तेजी लाने को लेकर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि सीएमआर जमा करने में लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने निर्देश दिया कि अगर सोमवार तक संतोषजनक सुधार नहीं हुआ, तो संबंधित प्रखंड के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. डीएम ने चेतावनी दी कि हर हाल में 15 जून तक सभी राइस मिलों को चावल की आपूर्ति बिहार राज्य खाद्य निगम को सुनिश्चित करनी होगी. निर्धारित समय सीमा में चावल नहीं पहुंचाने वाले पैक्स व राइस मिलों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने की भी बात कही गयी. उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय जांच टीम का गठन कर गहन जांच की जायेगी. इस दौरान बिजली की समस्याओं से भी डीएम को अवगत कराया गया. समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी गयी कि अब भी कुल लक्ष्य का लगभग 34 प्रतिशत चावल जमा किया जाना शेष है, जो चिंताजनक है. बताया गया कि कुल 65192 एमटी चावल गिराना था. अभी तक 45210 टन चावल गिर गया है. अब भी 21982 टन चावल गिराना शेष रह गया है. डीएम ने कहा कि जिले के राइस मिल संचालकों को पूर्व से ही लक्ष्य और समय-सीमा की जानकारी दी गयी थी. इसके बावजूद कार्य में ढिलाई चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि पैक्स से धान लेकर मिलिंग कार्य में तेजी लाएं. इसकी समीक्षा बैठक पुनः सोमवार को होगी. इसमें प्रगति की समीक्षा कर आगे के निर्णय लिया जायेगा. डीएम ने अंत में दोहराया कि खाद्यान्न आपूर्ति योजना की सफलता में सीएमआर की समयबद्ध आपूर्ति आवश्यक है और इसमें कोई कोताही अब स्वीकार्य नहीं होगी. बैठक में उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सीमा कुमारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार, एसएफसी के जिला प्रबंधक आसिफ इकबाल, वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार, एजीएम आदित्य रंजन, विवेक रंजन, बीसीओ कार्तिकेय चौधरी, अजय कुमार, अरविंद कुमार, आजाद आलम, सीताराम, राइस मिल संचालक अनिल कुमार सिंह, धनजी प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, उमाशंकर पांडे, दीपक कुमार सिंह, हृदयानंद पांडे, अवधेश सिंह शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें