प्रतिनिधि,सीवान.सीवान सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के सभा कक्ष में बुधवार को पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सहकारिता सैयद मसरूक आलम ने की. बैठक में जिले के 115 अचयनित पैक्स की प्रगति की समीक्षा की गई और कंप्यूटरीकरण प्रक्रिया को गति देने पर जोर दिया गया.संयुक्त निबंधक ने बताया कि 115 अचयनित पैक्स में से 55 समितियों की सूची प्राप्त हो चुकी है, जिसे जल्द ही कंप्यूटरीकरण योजना के तहत चयन के लिए भेजा जायेगा.शेष 60 पैक्स के अंकेक्षण के लिए अंकेक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. बैठक में कैश बुक अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई.इस अवसर पर सिस्टम इंटीग्रेटर की प्रतिनिधि श्रुति अग्रवाल ने जानकारी दी कि अब तक 73 पैक्स में हैंड होल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हो चुका है.वहीं, 13 पैक्स की कैश बुक अब भी लंबित है.इस पर संयुक्त निबंधक ने सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि 26 मई तक सभी पैक्स की कैश बुक अपडेट कर सिस्टम इंटीग्रेटर को हस्तगत कराना सुनिश्चित करें.बैठक में यह भी बताया गया कि 36 अन्य पैक्स में हैंड होल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है.संयुक्त निबंधक ने इस दिशा में सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए.बैठक में प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.वहीं, संयुक्त निबंधक ने सीएमआर चावल गिराने की रफ्तार को लेकर बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक से बातकी. जिला प्रबंधक ने जानकारी दी कि सीएमआर चावल भंडारण के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध है और 22 लॉट चावल के लिए ट्रक का चलान जारी कर दिया गया है. इसके तहत चावल की आपूर्ति प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.संयुक्त निबंधक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राइस मिलरों, पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधकों से समन्वय स्थापित कर चावल आपूर्ति कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करायें.
संबंधित खबर
और खबरें