प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. पीएम की प्रस्तावित यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज हो गई है.

By DEEPAK MISHRA | June 7, 2025 8:30 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 जून के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. पीएम की प्रस्तावित यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज हो गई है. पचरुखी प्रखंड के जसौली गांव में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर लगातार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की टीम पहुंचकर निरीक्षण कर रही है. जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार खुद तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं. दोनों वरीय पदाधिकारियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम स्थल पर मंच निर्माण, पंडाल, पेयजल, शौचालय, पार्किंग स्थल, यातायात व्यवस्था, ड्रॉप गेट निर्माण और समुचित सुरक्षा प्रबंधन की समीक्षा की है. इसके अलावा बिजली आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. पथ निर्माण विभाग को भी सड़क की मरम्मति और सुगम यातायात के लिए आवश्यक कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है. अधिकारी यह तय करने में जुटे हैं कि मंच कहां बनेगा, पंडाल की स्थिति क्या होगी, हेलीपैड और पार्किंग स्थल कहां होगा. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार नौ जून के बाद सभी निर्माण कार्य आरंभ कर दिए जायेंगे. यहां पर पांच हेलीपैड बनाये जाने का प्रस्ताव है. जिसके लिए उपयुक्त जमीन की तलाश की जा रही है. यूपी छपरा और गोपालगंज की सीमाओं पर सघन जांच अभियान चलाया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके. . प्रधानमंत्री के दौरे को सफल बनाने के लिए सभी घटक दलों ने कमर कस ली है.पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर नौ जून को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिलीप जायसवाल का गोपालगंज रोड स्थित एक सभा भवन में एनडीए नेताओं की बैठक प्रस्तावित है. इसके पहले ही डिप्टी सीएम सहित अन्य नेता कार्यक्रम स्थल जसौली पहुंचकर आवश्यक निर्देश दे चुके हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version