नियमित शिक्षकों के प्रोन्नति नियम विरूद्ध

रविवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सीवान की बैठक महेंद्र प्रसाद शाही शिक्षक सेवा सदन निराला नगर में जिलाध्यक्ष पंचानंद मिश्र की अध्यक्षता में हुई. जहां संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के वेतन, विशिष्ट शिक्षकों सहित कई प्रकार के वेतन संधारण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ जिला प्रशासन को अवगत कराया जायेगा

By DEEPAK MISHRA | June 15, 2025 9:43 PM
feature

प्रतिनिधि, सीवान. रविवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सीवान की बैठक महेंद्र प्रसाद शाही शिक्षक सेवा सदन निराला नगर में जिलाध्यक्ष पंचानंद मिश्र की अध्यक्षता में हुई. जहां संघ के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने बताया कि नियोजित शिक्षकों के वेतन, विशिष्ट शिक्षकों सहित कई प्रकार के वेतन संधारण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ जिला प्रशासन को अवगत कराया जायेगा और अगर जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जायेगा. वरीय उपाध्यक्ष फणींद्र मोहन सिन्हा ने बताया कि जिले में नियमित शिक्षकों को जो प्रोन्नति मिली है, वह नियम विरुद्ध है. पता नहीं चल पा रहा है कि किस आधार पर पत्र जारी कर प्रोन्नति दी गयी है. कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने इसपर खेद व्यक्त किया. जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने बताया कि शिक्षकों की समस्या समाधान निमित आवेदन पत्र जिला प्रशासन को दिया जाएगा. साथ ही अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्वाचन हेतु तिथि निर्धारण, राघवेंद्र शर्मा बनाम अन्य के पारित आदेश, एम सीपी के अंतर्गत प्राप्त शिक्षकों के बकाया भुगतान, प्रोन्नति के पश्चात वेतन निर्धारण सहित संघ भवन में शेष लंबित कार्य, राज्य संघ को सहयोग राशि देने पर विशेष चर्चा की गई. वहीं बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नियमित शिक्षकों के प्रोन्नति निमित पत्र के अनुसार आरडीडीई सारण से मिलकर मंगलवार को आवेदन दिया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से शिव सागर सिंह, गांधी यादव, कामता प्रसाद, अवधेश यादव, अमरनाथ यादव, श्याम सुन्दर सिंह, अरुण कुमार सिंह, गुरु वचन भक्त, शमशाद अली, योगेन्द्र तिवारी, सुरेन्द्र सिंह, विक्रमा पंडित, संजीव कुमार सिंह, रमाकांत चौधरी, विधानती देवी, नंद किशोर प्रसाद, रामायण सिंह, परशुराम पांडेय, राजीव कुमार रंजन, उमेशचंद्र श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, रामप्रकाश सिंह, दीनानाथ सिंह, रंजय कुमार सिंह, मोहम्मद अयूब, प्रियरंजन दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version