प्रतिनिधि,सीवान.गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव के समीप बिजली पोल पर काम कर रहे मानव बल की रविवार की दोपहर करेंट लगने से मौत हो गई. मृतक की पहचान जामो थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी ललन यादव का 35 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार के रूप में की गई . घटना के संबंध में मानव बल झुलन यादव ने बताया कि क्षेत्र में लाइन ब्रेकडाउन था. हम लोग ने शर्ट डाउन लिया और 11 हजार केवीए का तार खोला .उसके बाद पुनः शर्ट डाउन वापस किया गया . इसके बावजूद भी विद्युत आपूर्ति सुचारू ढंग से नहीं चल सकी. इसके बाद फिर शर्ट डाउन लिया गया और तार खोला जा रहा था जहां पोल पर मानव बल अमरेश कुमार चढ़े हुए थे .इसी दौरान ऑपरेटर मोहन ने विद्युत आपूर्ति शुरू कर दिया. जहां वह गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए. जिसके बाद ऊपर से ही नीचे गिर पड़े. जिन्हें अधिकारियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया .जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया .इसके बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई और परिजन सदर अस्पताल पहुंच दाहड़ मारकर रोने लगे.पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. अस्पताल में शव छोड़ जेइ हुआ फरार इधर परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक मुकेश कुमार ने मानव बल को जब मृत घोषित कर दिया तो बिजली कंपनीके जेई शशि कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके से फरार हो गए .इसके बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और अधिकारियों को ढूंढने लगे.अधिकारी फोन भी रिसीव नहीं कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि अमरेश दो भाइयों में छोटा था. उसके तीन बच्चे हैं. बोले जिम्मेदार कॉल रिकॉर्डिंग के मुताबिक बिना शर्ट डाउन लिए ही मानव बल पोल पर चढ़ गया था. हालांकि जो भी मुआवजा होता हैं. कागजी प्रक्रिया पूरी कर दिया जायेगा. प्रशांत कुमार विद्युत कार्यपालक अभियंता ,महाराजगंज
संबंधित खबर
और खबरें