आशा ने मांगों के समर्थन में की नारेबाजी

आशा ने शनिवार को हड़ताल के आखिरी दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. आशा कार्यकर्ता संघ की प्रखंड अध्यक्ष माया देवी के नेतृत्व में आशा ने 21 हजार रुपये मासिक मानदेय व सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की है.

By DEEPAK MISHRA | May 24, 2025 9:55 PM
an image

प्रतिनिधि ,बड़हरिया.आशा ने शनिवार को हड़ताल के आखिरी दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. आशा कार्यकर्ता संघ की प्रखंड अध्यक्ष माया देवी के नेतृत्व में आशा ने 21 हजार रुपये मासिक मानदेय व सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की है. वहीं आशा ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर वे अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगी. माया देवी ने कहा कि वे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की आधारशिला हैं.वे गर्भवती महिलाओं की देखभाल करती हैं. बच्चों के टीकाकरण में सहयोग करती हैं. प्रदर्शन के दौरान आशा ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा. उन्होंने सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की. इसमें नियमित वेतन, पेंशन व अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभ की मांग शामिल हैं.उन्होंने मांगें नहीं माने जाने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है.इस मौके पर सविता देवी,नीतू देवी,शशि देवी,पूजा कुमारी, लालसा देवी, पार्वती देवी,बबीता देवी,अनीता देवी,रेणु देवी, सहित सभी आशा मौजूद थीं. जनता दरबार में आठ मामलों का हुआ निष्पादन प्रतिनिधि,बड़हरिया.भूमि विवाद से संबंधित मामले के निष्पादन को लेकर थाना में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सीओ सरफराज अहमद व पीएसआइ स्नेहा कुमारी ने संयुक्त रुप से की. सीओ सरफराज अहमद ने बताया कि जनता में नये व पुराने मामलों को मिलाकर कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए. जहां आठ नये मामलों व चार पुराने मामलों की सुनवाई की गई. उन्होंने बताया कि सुनवाई कर दोनों पक्षों की मौजूदगी में आठ नये मामलों में से चार व पांच पुराने मामलों में चार का ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया.इस प्रकार आठ मामलों का निष्पादन कर दिया गया. बाकी बचे पांच मामलों में दोनों पक्षों को अगले शनिवार को जनता दरबार में सभी कागजात के साथ बुलाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version