बिजली उपभोक्ताओं के लिए जागरूकता अभियान

जीरादेई के जमाल हाता में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत बिजली कंपनी द्वारा कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया. सहायक विद्युत अभियंता प्रशांत जायसवाल व कनीय विद्युत अभियंता ने उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर नि:शुल्क बिजली दिए जाने से संबंधित जानकारी दी.

By DEEPAK MISHRA | August 5, 2025 9:54 PM
an image

जमालपुर में सीवन. जीरादेई के जमाल हाता में मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत बिजली कंपनी द्वारा कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया. सहायक विद्युत अभियंता प्रशांत जायसवाल व कनीय विद्युत अभियंता ने उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर नि:शुल्क बिजली दिए जाने से संबंधित जानकारी दी. कर्मचारियों ने लोगों को हैंडबिल और पंपलेट वितरित करते हुए बताया कि अब सभी प्रकार के घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक कोई भी शुल्क नहीं देना होगा. अगर वह 125 यूनिट से ज़्यादा की खपत करते हैं तो मात्र उतने ही यूनिट का पूर्व में लागू अनुदानित दर पर भुगतान करना होगा. सहायक विद्युत अभियंता प्रशांत जायसवाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है.पूर्व बकाया बिजली बिल पर किसी तरह की कोई छूट नहीं मिलेगी. इसके अतिरिक्त योजना का लाभ स्मार्ट मीटर के घरेलू उपभोक्ताओं को भी मिलेगा. उन्हें 125 यूनिट तक की खपत का कोई शुल्क भी नहीं देना होगा. इस योजना का लाभ उठाने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन या ओटीपी की ज़रूरत नहीं है. स्वतः इस योजना का लाभ मिलेगा. मौक़े पर कनीय अभियंता राजीव कुमार, फ़ैज़ अहमद व अभिषेक सोलंकी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version