Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगाने के क्या हैं फायदे? BDO और इंजीनियर देंगे जानकारी
Smart Meter: सीवान डीएम ने गूगल मीट के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश कहा कि स्मार्ट मीटर से संबंधित अफवाहों का खंडन करेंगे तथा लोगों को इसके गुणों एवं उपयोगिता से अवगत कराएंगे.
By Anand Shekhar | October 23, 2024 6:35 AM
Smart Meter: बिहार में बिजली कंपनी की तरफ से अभियान चलाकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों द्वारा इसका विरोध करने के चलते कर्मियों की परेशानी बढ़ गयी है. निर्धारित समय सीमा के अंदर स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश को लेकर विभागीय अधिकारी भी आवश्यक पहल कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को सिवान के जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में स्मार्ट मीटर से संबंधित एक बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई. जिसमें उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर के खूबियों को बताने पर जोर दिया गया.
अफवाहों के खंडन के लिए होगा प्रचार-प्रसार
गूगल मीट में विद्युत कंपनी के अभियंता, उप विकास आयुक्त , जिला पंचायती राज पदाधिकारी, गूगल मीट के जरिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में स्मार्ट मीटर से संबंधित फैलाए जा रहे अफवाहों एवं भ्रांतियों का खंडन एवं उसके गुण और उपयोगिता को घर-घर तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार एवं जन जागरण कार्यक्रम चलाने का जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया.
बैठक में लिये गये निर्णय के मुताबिक पूर्व से ही बैनर और अन्य प्रचार माध्यमों से स्मार्ट मीटर के बारे में लोगों को जानकारी देने पर जोर दिया जा रहा था. अब एक बार फिर बैठक कर इस अभियान को तेज किया जायेगा. इस कार्य में विद्युत कंपनी के अलावा पंचायती राज विभाग, प्रखंड कर्मियों और राजस्व कर्मियों की मदद ली जायेगी. इस दौरान स्मार्ट मीटर से अधिक बिजली बिल आने की दलील को तथ्यों के आधार पर कर्मी खारिज करते हुए आवश्यक जानकारी देंगे.
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .