सीवान. समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में डा. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों पर हुई कार्रवाई से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान राशनकार्ड, विद्यालय में नामांकन, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, इ-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कुल 22 योजनाओं में प्राप्त आवेदन तथा उन आवेदनों के निष्पादन की गहन समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई. इस दौरान उन्हाेंने लंबित आवेदनों का निष्पादन पूर्ण रूप से 26 जुलाई यानी शनिवार तक निश्चित रूप से कर लेने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं सभी अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के सहयोग से वासभूमि से संबंधित आवेदन प्राप्त करें तथा इसकी सूचना जिला कल्याण कार्यालय को दें. जबकि लकडी नवीगंज प्रखंड में हर घर नल-जल योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नली निश्चय योजना के तहत प्राप्त आवेदन का निराशाजनक निष्पादन पर काफी नाराजगी जताई गई. साथ ही आवेदनों का ससमय निष्पादन करने को निर्देशित किया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन डा. श्रीनिवास प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए.
संबंधित खबर
और खबरें