30 तारीख तक बीइओ उपलब्ध कराएं अनुपस्थिति विवरणी

. ससमय शिक्षकों के वेतन भुगतान प्रक्रिया को सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक की. दौरान डीइओ ने सभी बीइओ को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक माह के 28 से 30 तारीख तक सभी कोटि के शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी डीपीओ स्थापना कार्यालय को उपलब्ध करा दें, ताकि अगले माह के पांच तारीख तक शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया जा सके.

By DEEPAK MISHRA | July 25, 2025 9:32 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. ससमय शिक्षकों के वेतन भुगतान प्रक्रिया को सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक की. दौरान डीइओ ने सभी बीइओ को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक माह के 28 से 30 तारीख तक सभी कोटि के शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी डीपीओ स्थापना कार्यालय को उपलब्ध करा दें, ताकि अगले माह के पांच तारीख तक शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया जा सके. डीइओ ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि बिना किसी वजह के किसी शिक्षक का वेतन भुगतान लंबित होता है तो इसके जिम्मेवार बीइओ होंगे. साथ ही कहा कि शिक्षकों की समस्याएं बीआरसी के माध्यम से ही जिला कार्यालय को उपलब्ध कराया जाय. वेवजह जिला कार्यालय पर शिक्षकों को भीड़ लगाना ठीक नहीं है. रात्रि प्रहरी के मानदेय भुगतान में जतायी चिंता वहीं बैठक के दौरान डीइओ ने विद्यालयों में तैनात रात्रि प्रहरी के मानदेय भुगतान में देरी पर चिंता जाहिर किया. उन्होंने संबंधित लिपिक का इस दिशा में कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया. हालांकि लिपिक ने बताया कि जिले में 215 रात्रि प्रहरी कार्यरत है. और इनके मानदेय भुगतान में एचएम के स्तर से दुरूस्त कागजात नहीं आना देरी का कारण बताया. जहां डीइओ सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिेकारी से मामले में हस्तक्षेप की बात कही. वहीं सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सभी कोटि के स्थानांतरित शिक्षकों की विवरणी तत्काल कार्यालय को उपब्ध कराएं. प्रतिनियोजित शिक्षकों के संबंध में डीइओ ने कहा है कि ऐसा सुनने में आ रहा है कि किसी किसी विद्यालय में छात्र शिक्षक अनुपात से अधिक शिक्षकों का प्रतिनियोजन कर दिया गया है. इस संबंध में निर्देश दिया कि इसकी जांच कर बीइओ वैसे विद्यालय में शिक्षकों को स्थानांतरित कर दें, जहां शिक्षकों की संख्या कम है. टैब वितरण में कारगर कदम उठाने का निर्देश- जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक से लेकर उच्च माघ्यमिक विद्यालयों में वितरित किये जाने वाले टैब को लेकर कारगर कदम उठाने का निर्देश सभी बीइओ को दिया. बताते चलें कि प्रत्येक विद्यालय को कम से दो व अधिकतम तीन टैब का वितरण किया जाना है. अलावे इसके मानव बल की संख्या उपलब्ध कराने का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया, ताकि उनसे जिला प्रशासन आगामी विधान सभा चुनाव में काम ले सके. मौके पर डीपीओ स्थापना रजनीश कुमार झा, उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version