Bihar Crime: बिहार में एसपी आवास के बाहर फायरिंग, दो युवक गंभीर रूप से घायल

Bihar Crime: सीवान के ललित बस स्टैंड पर स्मैक कारोबारियों के विवाद में फायरिंग हुई है, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना एसपी आवास के नजदीक हुई है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 22, 2025 12:23 PM
an image

Bihar Crime: सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ललित बस स्टैंड पर सोमवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि यह फायरिंग स्मैक कारोबारियों के आपसी विवाद में हुई. हैरान करने वाली बात यह है कि घटना स्थल एसपी और एसडीपीओ आवास से मात्र 10 कदम की दूरी पर स्थित है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इसके बावजूद पुलिस तत्काल कोई कार्रवाई नहीं कर सकी.

कुंदन और डेविल गंभीर रूप से घायल

फायरिंग में खुरमाबाद निवासी कुंदन चौहान और डेविल चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक ने रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में दोनों को तत्काल सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है.

एसपी और एसडीपीओ आवास पर थे मौजूद

घटना के समय एसपी अमितेश कुमार और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह अपने-अपने सरकारी आवास में मौजूद थे, लेकिन गोलीबारी के बावजूद कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं आई. घायलों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जब हंगामा शुरू किया, तब जाकर नगर थाना पुलिस सक्रिय हुई. इससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

स्मैक की खुली बिक्री

स्थानीय निवासियों का कहना है कि ललित बस स्टैंड और आसपास के इलाके में लंबे समय से स्मैक का खुलेआम कारोबार हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. फायरिंग की यह घटना इसी अवैध कारोबार की परिणति मानी जा रही है.

ALSO READ: Bihar News: पूर्व मंत्री और राजद नेता के बेटे को भीड़ ने पीटा, लड़की भगाकर दुष्कर्म करने का आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version