कुंदन और डेविल गंभीर रूप से घायल
फायरिंग में खुरमाबाद निवासी कुंदन चौहान और डेविल चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक ने रिवॉल्वर से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में दोनों को तत्काल सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है.
एसपी और एसडीपीओ आवास पर थे मौजूद
घटना के समय एसपी अमितेश कुमार और एसडीपीओ अजय कुमार सिंह अपने-अपने सरकारी आवास में मौजूद थे, लेकिन गोलीबारी के बावजूद कोई त्वरित प्रतिक्रिया नहीं आई. घायलों के परिजनों और स्थानीय लोगों ने जब हंगामा शुरू किया, तब जाकर नगर थाना पुलिस सक्रिय हुई. इससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
स्मैक की खुली बिक्री
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ललित बस स्टैंड और आसपास के इलाके में लंबे समय से स्मैक का खुलेआम कारोबार हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. फायरिंग की यह घटना इसी अवैध कारोबार की परिणति मानी जा रही है.
ALSO READ: Bihar News: पूर्व मंत्री और राजद नेता के बेटे को भीड़ ने पीटा, लड़की भगाकर दुष्कर्म करने का आरोप