Bihar Crime: “मैं उसके साथ सोती थी…”, मुर्गी की हत्या पर FIR कराने थाने पहुंची महिला

Bihar Crime: सीवान की एक महिला ने अपनी मुर्गी की हत्या को लेकर देवर व अन्य दो पर एफआईआर दर्ज कराई है. मामले ने पुलिस और गांव दोनों में हलचल मचा दी है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 16, 2025 3:14 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के सीवान जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. टड़वा गांव की रहने वाली रिंकी देवी ने अपनी मुर्गी की हत्या को लेकर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि उनके देवर गुड्डू समेत दो अन्य, सनम और शिला ने मिलकर उनकी मुर्गी का गला दबाकर हत्या कर दी. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि रिंकी देवी का अपनी मुर्गी से गहरा लगाव था. उन्होंने बताया कि वह मुर्गी को बेहद प्यार करती थीं और उसके साथ सोती भी थीं.

थाने में दफनाने की सलाह

चार दिन पहले जब मुर्गी की मौत हुई, तो रिंकी देवी तुरंत उसे लेकर थाने पहुंचीं. लेकिन उस समय पुलिस ने उन्हें सलाह दी कि पहले मुर्गी को दफना दें, फिर मामला दर्ज किया जाएगा. सोमवार को वह फिर थाने पहुंचीं और उनकी एफआईआर दर्ज कर ली गई. उन्होंने रोते हुए बताया कि उनके देवर रोज दो अंडे खाया करते थे, फिर भी उन्होंने उसकी प्यारी मुर्गी को मार डाला.

आगे की जांच जारी

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक दास ने इस मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अब आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी. इस अजीब मामले ने पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना दिया है. जहां लोग इसे गंभीरता से ले रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर यह मामला मजाक और हैरानी दोनों का कारण बना हुआ है.

ALSO READ: Giriraj Singh: “गंगा किनारे जाकर बालू-गोबर खाएं और प्रायश्चित करें…”, लालू यादव पर भड़के गिरिराज सिंह

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version