Bihar News: सीवान में मजदूर का मर्डर, ब्रह्मस्थान में पेड़ पर लटका मिला डेड बॉडी
Bihar News: लोगों ने बताया कि युवक की हत्या कहीं और कर के कहीं और मामला दर्शाया गया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के मोबाइल सीडीआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा.
By Ashish Jha | April 16, 2025 9:42 AM
Bihar News: सीवान. बिहार में एक शख्स की हत्या के बाद उसकी डेड बॉडी को पेड़ पर लटका दिया गया. इस खौफनाक वारदात से इलाके के लोग सन्न हैं. सीवान जिले के एमएच नगर थाने के धनवती हाता में एक युवक की हत्या कर दी गई है. आरोप है कि हत्या कर उसकी डेड बॉडी को पेड़ से लटका दिया गया था, जिसकी जानकारी लोगों को उस वक्त मिली जब पूजा करने कुछ ब्रह्मस्थान गये थे. जब गांव के लोगों ने लालनचक हाता धनवती मुख्य मार्ग के समीप ब्रह्मस्थान पर शव को टंगा हुआ पाया. जैसे ही शव को देखा. हर तरफ चीख पुकार के साथ लोग बेतहाशा दौड़ पड़े. वहीं देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई.
हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं
इसकी सूचना थाने को दी गई. वहीं थाने के थानाध्यक्ष मिहिर कुमार दल – बल के साथ घटनास्थल पहुंच शव की शिनाख्त किया. मृत युवक हाता धनवती निवासी स्व. मनुराम का 20 वर्षीय पुत्र गोविन्द राम था. जिसकी हत्या कर शव को ब्रह्मस्थान पेड़ पर गमछे से लटका दिया गया था. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. लोगों ने बताया कि युवक की हत्या कहीं और कर के कहीं और मामला दर्शाया गया है. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक के मोबाइल सीडीआर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा.
मजदूरी करता था गोविंद
गोविंद कुमार मेहनत मजदूरी करता था. वह तीन भाई दो बहनों में सबसे छोटा था. अभी उसकी शादी नहीं हुई थी. बड़ा भाई परमजीत राम और बहन रीना देवी की शादी हो चुकी है, जबकि अजीत कुमार राम, बुटन कुमारी और मृतक अभी अविवाहित थे. इस घटना के बाद सभी भाई बहनों के अलावा गांव के लोगों में काफी शोक है. इस घटना के बाद मृतक की मां घटना को देख बार बार बेसुध होकर गिर जा रही थी. इस मामले में राजद के जिला सचिव शारिक इमाम नेघटना को निष्पक्ष जांच की मांग की है.
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .