Bihar News: सीवान में जहरीला पेय पदार्थ से हाहाकार, अब तक 29 लोगों की मौत, 50 से अधिक का इलाज जारी

Bihar News: बिहार के सीवान में जहरीला पेय पदार्थ पीने से मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरूवार की सुबह तक मृतकों की संख्या 29 पहुंच चुकी है. जिनमें से 23 लोगों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है.

By Abhinandan Pandey | October 17, 2024 11:29 AM
an image

Bihar News: बिहार के सीवान में जहरीला पेय पदार्थ पीने से मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार की सुबह तक मृतकों की संख्या 29 पहुंच चुकी है. जिनमें से 23 लोगों का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया है. इसके अलावा अन्य कई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा इसलिए सामने नहीं आ पाया है, कि पुलिस को सूचना दिये बिना ही परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है. ऐसे मृतकों की संख्या आधा दर्जन से अधिक है.

Also Read: टाइट व्यवस्था के साथ बिहार में बालू खनन शुरू, आसमान से होगी निगरानी, तुरंत दबोचे जाएंगे तस्कर

इस बीच जहरीले पेय पदार्थ से पीड़ित 50 से अधिक लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जिसमें सदर अस्पताल में सर्वाधिक संख्या है. हालांकि, प्रशासन इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है. इनमें से अधिकांश लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी है. इधर घटना के उजागर होने के बाद से पुलिस की छापेमारी जारी है. जिसमें 9 लाेगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की गई है. वहीं आधा दर्जन से अधिक संदिग्ध लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ये वीडियो भी देखें

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version