नौ युवकों की बाइकें हुई चोरी

महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में महावीरी झंडा मेला देखने आए नौ लोगों की नौ बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है.

By DEEPAK MISHRA | July 25, 2025 9:58 PM
an image

प्रतिनिधि,महाराजगंज. महाराजगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव में महावीरी झंडा मेला देखने आए नौ लोगों की नौ बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के पोखरा पंचायत में पोखरा गांव में 21 जुलाई और 22 जुलाई को महावीरी झंडा मेला था मेला में हजारों की संख्या में लोग मेला देखने आए थे. इस दौरान चोरों ने मेला से नौ मोटरसाइकिल की चोरी कर ली है.ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ इतनी संख्या में बाइक चोरी हुई है. जिन लोगों की बाइक चोरी हुई है, उन लोगों ने महाराजगंज थाने में दिए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई है. जिनकी बाइक चोरी हुई है उनमें व्यास कुमार गांव शंकरा , हैदर अली गांव अभूई, मुकेश आलापुर, सोनू सिंकदपूर, राहुल सिंकदरपुर, बबुती कुमार नथनपुरा है. अपर थाना प्रभारी राहुल भारती ने बताया कि जल्द ही चोरों को चिन्हित कर बाइक बरामद करने के लिए छापेमारी जारी है.शीध्र ही सभी बाइकों को बरामद कर लिया जाएगा. अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त सीवान. जिले में सफेद बालू की अवैध ढुलाई पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. शुक्रवार की सुबह खान निरीक्षक नवीन कुमार ने सराय ओपी थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ के पास एक ट्रैक्टर को पकड़ा. जिस पर अवैध रूप से बालू लदा हुआ था. खनिज विभाग की टीम सुबह करीब 7:10 बजे क्षेत्र भ्रमण पर निकली थी. इसी दौरान हरदिया मोड़ के पास एक सफेद बालू लदा ट्रैक्टर को खान निरीक्षक नवीन कुमार ने ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक ट्रैक्टर को वहीं छोड़कर भाग निकला. जांच में पाया गया कि ट्रैक्टर पर लदे बालू से संबंधित कोई भी वैध कागजात नहीं थे. इसके बाद खनन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर को सराय थाना पहुंचाया. अवैध ढुलाई से सरकार को करीब एक लाख 04 हजार 260 रूपये की राजस्व क्षति हुई है. खान निरीक्षक ने बताया की वाहन के मालिक और फरार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज के लिए थाना में आवेदन दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version