भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा यात्रा

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य के सम्मान में रविवार को भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयीभाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के नेतृत्व में निकली

By DEEPAK MISHRA | May 25, 2025 9:48 PM
an image

प्रतिनिधि,महाराजगंज. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य के सम्मान में रविवार को भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयीभाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में हाथों में तिरंगा लिए कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय,वंदे मातरम् तथा भारतीय सेना जिंदाबाद जैसे राष्ट्रभक्ति नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया.यात्रा शहीद स्मारक चौक से शुरू होकर राजेंद्र चौक पहुंच कर संपन्न हुई. इस अवसर पर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट कर अपने पराक्रम का परिचय दिया है.उन्होने कहा कि भारतीय सेना की वीरता और साहस को सम्मान देने को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने कहा,भारत की सेना का शौर्य अतुलनीय है.पाकिस्तान तीन युद्धों में हार चुका है और अब आतंकियों के कंधे पर बंदूक रखकर भारत से टकराने की नाकाम कोशिश कर रहा है.प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने सेना को पूर्ण स्वतंत्रता दे रखी है कि अगर सीमा पार से गोली चलती है, तो हमारी सेना उसका करारा जवाब देगी . भाजपा नेत्री सुप्रिया कुमारी ने कहा कि जब-जब सीमाओं पर संकट उत्पन्न हुआ है, भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से मुंहतोड़ जवाब दिया है.उन्होने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का बदला लेकर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. तिरंगा यात्रा में जिला मंत्री अवधेश पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडेय,मोहन कुमार पदमाकर, मनीष कुमार सिंह, शक्ति शरण प्रसाद, हरिशंकर आशीष, गौरव कुमार,सुमन कुमार सेनानी,पवन कुमार,संजय सिंह राजपूत, त्रिपुरारी शरण सिंह,अजय कुमार सिंह, राजेश कुमार,ओमप्रकाश गुप्ता,डॉ. संतोष कुमार, वार्ड पार्षद हरेंद्र श्रीवास्तव समेत कई लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version