Siwan News : गुठनी और दरौली प्रखंड में बीजेपी की कार्यान्वयन समिति गठित, मंत्रिमंडल सचिवालय ने पत्र जारी कर नेताओं के नाम को किया जारी

गुठनी और दरौली प्रखंड मुख्यालय में मंत्रिमंडल सचिवालय ने प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन किया है और इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने पत्र जारी कर नेताओं के नाम सहित उनका पूरा ब्योरा भी जारी कर दिया है.

By Jitendra Upadhyay | April 10, 2025 5:10 PM
an image

गुठनी. गुठनी और दरौली प्रखंड मुख्यालय में मंत्रिमंडल सचिवालय ने प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन किया है और इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय ने पत्र जारी कर नेताओं के नाम सहित उनका पूरा ब्योरा भी जारी कर दिया है. कार्यान्वयन समिति गठित होने के बाद जहां एनडीए की अपनी राजनीतिक इकाई का गठन हो गया, वहीं इसमें शामिल एनडीए दलों के नेताओं का नाम भी है. गुठनी प्रखंड मुख्यालय से इस समिति के अध्यक्ष के रूप में सुभाष ठाकुर, उपाध्यक्ष राजू कुमार, सदस्य में समरजीत सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, रीता देवी, हरिवंश रजक, अमित कुमार वर्णवाल, विष्णु देव पासवान, विवेक कुमार, मनोज कुमार राय, सुदामा पटेल, सुनील नारायण सिंह, मन्नान अंसारी, रमिता देवी सुनील ठाकुर को शामिल किया गया है, जबकि दरौली प्रखंड मुख्यालय से शैलेंद्र कुमार मिश्रा को अध्यक्ष, परमानन्द सिंह को उपाध्यक्ष, सदस्य में आर्यन राय, मृत्युंजय तिवारी, रामलक्ष्मण कुशवाहा, अजय सिंह, अखिलेश गुप्ता, सतेंद्र कुमार दुबे, बृजेश कुमार गोंड, दीनानाथ यादव, रमेश ठाकुर, त्रिभुवन मिश्रा, मो नियाज खान, आशा देवी और बलराम प्रसाद खरवार को शामिल किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version