सीवान. गुरुवार को पचरुखी, दरौंदा व महाराजगंज प्रखंड में गणना प्रपत्र के वितरण के साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीविका दीदी और ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर अभियान से संबंधित जानकारी साझा की तथा फॉर्म भरकर बीएलओ को शीघ्र उपलब्ध कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि “हर घर पहुंचे गणना प्रपत्र, हर हाथ बने सहयोगी” की भावना के साथ सभी नागरिकों को इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण व संकलन किया जाये. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने बीएलओ सुपरवाइजरों को क्षेत्र में नियमित निगरानी रखने व 100% फॉर्म वितरण और प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि संकलित प्रपत्रों को समयबद्ध रूप से बीएलओ एप पर अपलोड किया जाये. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय महिलाओं व ग्रामीणों से पंचायत की विकासात्मक आवश्यकताओं की जानकारी भी ली. मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, जीविका दीदी, संबंधित बीएलओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें