मुआवजा के लिए लगा कैंप

प्रखंड मुख्यालय स्थित गंडक कार्यालय में शुक्रवार को राम जानकी पथ के अंतर्गत आने वाले मकान और भूमि मुआवजा को लेकर कैंप का आयोजन किया गया. शुक्रवार को सीओ डॉ विकास कुमार के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में कार्यपालक पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार, मौजूद रहे. कैंप में मकान परिसंपति के लिए 45 और भूमि मुआवजा के लिए 35 रैयतों ने शपथ पत्र के साथ आवेदन किया है.

By DEEPAK MISHRA | July 25, 2025 9:54 PM
an image

प्रतिनिधि. गुठनी. प्रखंड मुख्यालय स्थित गंडक कार्यालय में शुक्रवार को राम जानकी पथ के अंतर्गत आने वाले मकान और भूमि मुआवजा को लेकर कैंप का आयोजन किया गया. शुक्रवार को सीओ डॉ विकास कुमार के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में कार्यपालक पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार, मौजूद रहे. कैंप में मकान परिसंपति के लिए 45 और भूमि मुआवजा के लिए 35 रैयतों ने शपथ पत्र के साथ आवेदन किया है. सीओ ने कहा कि मुआवजा पाने के लिए रैयतों को संबंधित कैंप में अपनी जमीन का कागजात, खतियान, एलपीसी, लगान रसीद, वंशावली साथ जमा होगा. इसके अलावा रैयतों को एक बंध पत्र भी इन दस्तावेजों के साथ देना होगा जिसमें रैयत यह घोषित करेंगे कि उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी सही है. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बैठक प्रतिनिधि,महाराजगंज. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को ले बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अनीता सिन्हा ने किया. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह बोर्ड मिडिल स्कूल के मैदान में होगा जहां एसडीओ द्वारा झंडोतोलन कर परेड की सलामी लेंगे. साथ ही विभिन्न स्मारक स्थलों, सरकारी कार्यालयों , महादलित बस्ती में झंडोत्तोलन की समय सारणी सुनिश्चित की गई.नगर पंचायत को शहर की साफ सफाई की जिम्मेदारी दी गई. परेड की पूर्वाभास का निर्देश दिया गया. बैठक में बैठक में एसडीपीओ अमन कुमार, डीसीएलआर अमन आनन्द ,बीडीओ बिन्दु कुमार,सीओ जितेन्द्र कुमार,ईओ हरिश्चंद्र,प्रो सुबोध कुमार सिंह,ई अशोक गुप्ता, नागमणि सिंह,वार्ड पार्षद हरेन्द्र श्रीवास्तव ,मोहन कुमार पदमाकर, बलिराम प्रसाद बली, हरिशंकर आशीष आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version