महाराजगंज. महाराजगंज के अनुमंडल मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 के उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद गुरुवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया. सहायक निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि अजय मांझी को चक्की, अक्षय लाल राम को लेडी पर्स, कुलदीप कुमार मांझी को लेटर बॉक्स, गणेश चंद्र बाल को ताला-चाबी, गोपाल जी अकेला को मक्का, चंदन कुमार को प्रेशर कुकर, बैरिस्टर राम को रेल का इंजन, मंगल मांझी को आरी, रामानंद राम को अंगूर का गुच्छा और शंकर माझी को सिलाई मशीन चुनाव चिह्न के रूप में दिये गये हैं. यह उपचुनाव चंद्रिका राम के निधन के कारण कराया जा रहा है. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अनुमंडल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है, ताकि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके. चुनाव चिह्न आवंटन के बाद प्रत्याशियों ने मतदाताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है. अब सभी प्रत्याशी अपने-अपने चुनाव चिह्न को लेकर घर-घर जाकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह तैयार है और चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता नहीं होने दी जायेगी. अब जनता के सामने विकल्प है कि वे किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनते हैं. आगामी चुनाव क्षेत्र की राजनीतिक दिशा तय करेगा.
संबंधित खबर
और खबरें