सीवान. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की पांचवीं वर्षगांठ पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम के निमित दिव्यांग बच्चों के लिए पहचान सह सहाय्य उपकरण वितरण सप्ताह मनाया जायेगा. इसका शुभारंभ 29 जुलाई से होगा. पांच अगस्त तक आयोजित होगा. पहचान सह सहाय्य उपकरण वितरण शिविर के लिए प्रखंडवार तिथि का निर्धारण करते हुए चिकित्सा पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है. सिविल सर्जन डा श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि शिविर में आने वाले वैसे बच्चें जिनका यूडीआईडी एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं बना है, उन सभी बच्चों का यूडीआईडी एवं प्रमाण पत्र बनवाने हेतु मेडिकल टीम का गठन किया गया है. टीम में सदर अस्पताल के आर्थो चिकित्सक डा. विवेक कुमार व डा. आलोक कुमार, नेत्र चिकित्सक डा. चंदन कुमार सिंह, डा. राघवेंद्र बाजपेयी व डा. दीपिका, ईएनटी चिकित्सक डा. पारुल उपाध्याय को जिम्मेदारी दी गई है. जिला शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जय कुमार ने बताया है कि ने बताया कि 29 जुलाई को सिवान सदर, पचरुखी व हुसैनगंज के लिए बीआरसी सीवान सदर में शिविर आयोजित किया जाएगा. वहीं मैरवा, नौतन व जीरादेई प्रखंड के लिए 30 जुलाई को बीआरसी मैरवा, गुठनी व दरौली प्रखंड के लिए बीआरसी गुठनी में 31 जुलाई को, आंदर, रघुनाथपुर व सिसवन के लिए बीआरसी आंदर में एक अगस्त को, दारौंदा, महाराजगंज व हसनपुरा प्रखंड के लिए बीआरसी दारौंदा में दो अगस्त को, बसंतपुर, भगवानपुर हाट व लकड़ी नबीगंज प्रखंड के लिए बीआरसी बसंतपुर में चार अगस्त को तथा बड़हरिया व गोरेयाकोठी प्रखंड के लिए बीआरसी बड़हरिया में पांच अगस्त को शिविर का आयोजन होगा.
संबंधित खबर
और खबरें