तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के गुलबगा निवासी मुन्ना यादव के 10 वर्षीय पुत्र भंटा कुमार की मौत नहर में नहाने के क्रम में मंगलवार को डूबने से हो गई. भंटा कुमार अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था, जहां पर डूबने से मौत हो गई. दोस्तो ने इसकी सूचना जब तक दिया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. लोगों ने आनन फानन में नहर से उसे निकाला और निजी चिकित्सालय में लेकर गये.जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. नहर में डूबने से मौत की खबर गांव में जैसे ही लगी, ग्रामीणों का हुजूम मृतक के दरवाजे पर उमड़ पड़ा. घटना की सूचना पर गंडक विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर अंचलाधिकारी को सूचना दिया. जहां अंचलाधिकारी अंत्यपरीक्षण करवाने की राय दी, जिसे परिजनों ने मना कर दिया. विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज धराये, जेल पचरुखी. थाना क्षेत्र के पचरुखी बाजार से मंगलवार की देर शाम पुलिस ने शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया. धंधेबाज धनोज कुमार के पास से पुलिस ने 4 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. वही दूसरी ओर पुलिस ने सुपौली गांव गांव में छापेमारी कर शराब धंधेबाज रंजीत कुमार को 7 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया. दोनों धंधेबाजों को पुलिस ने बुधवार को जेल भेजा गया.
संबंधित खबर
और खबरें