गोल्डेन की हत्या पर भड़के चिराग पासवान, सीवान एसपी को फोन कर दिया अल्टीमेटम, कहा- 7 दिनों के अंदर…
चिराग पासवान ने रविवार को दिवंगत गोल्डन मांझी के परिजनों से मुलाकात की. न्यायलय में काम करने वाले गोल्डन की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पीड़ित परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे.
By Anand Shekhar | July 7, 2024 5:03 PM
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) रविवार को सीवान पहुंचे. जहां उन्होंने 19 जून को अपराधियों द्वारा कोर्ट कर्मी राकेश कुमार उर्फ गोल्डेन की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी. मृतक की मां, भाई-बहन और अन्य परिजनों ने चिराग पासवान से सभी आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. साथ ही सरकारी नौकरी और मुआवजे की भी मांग की. चिराग पासवान ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की भी मांग की है.
एसपी को फोन कर दिया अल्टीमेटम
मुलाकात के दौरान चिराग पासवान ने मृतक की बहन समेत परिजनों से घटना की विस्तृत जानकारी ली. घटना की जानकारी लेने के बाद चिराग पासवान ने तुरंत ही एसपी को फोन लगा दिया. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात करते हुए कहा कि घटना को इतने दिन बीत गए हैं और अब तक सिर्फ एक अपराधी पकड़ा गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी अब तक क्यों नहीं हुई है? उन्होंने कहा कि इस मामले में एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई होनी चाहिए.
मोहल्ले की महिलाओं ने भी सौंपा ज्ञापन
पीड़ित परिवार से मिलकर जब चिराग पासवान घर से बाहर निकल रहे थे, तो महिलाओं ने उन्हें घेर लिया. सभी ने केंद्रीय मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि हत्या में शामिल अपराधी के कारण मोहल्ले के सभी लोग परेशान हैं. उसकी नजर हमारी जमीन पर है. वह समय-समय पर सभी को परेशान करता है. उन्होंने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि इस मामले से प्रशासन को जरूर अवगत कराया जाएगा. महिलाओं ने उन्हें आवेदन भी सौंपा.
परिजनों से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात की है. उन्हें भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट कर्मी गोल्डेन पासवान की हत्या के मामले में पुलिस सुस्त नजर आ रही है. अगर पुलिसकर्मी भी दोषी पाए गए तो उन पर भी कार्रवाई होगी. जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान परिजन इस बात से नाराज दिखे कि मुख्य शूटर की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. गिरफ्तार अपराधी अस्पताल में इलाज करा रहा है. यह सही है या गलत यह जांच का विषय है. परिजनों ने प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल उठाए हैं.
19 जून को कोर्ट कर्मी राकेश कुमार उर्फ गोल्डन पासवान अपनी बहन को परीक्षा दिलाने गया था. जब वह अपनी बाइक से लौट रहा था, तभी बेखौफ अपराधियों ने गोल्डन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद के कारण मुन्ना चौधरी ने हत्या की है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मुन्ना चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अब हत्या में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन पुलिस अभी भी खाली हाथ है.
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .