सीएम करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जिन-जिन विकास योजनाओं की घोषणा की थी अब उनका शिलान्यास होने जा रहा है. मुख्यमंत्री इसी माह पचरुखी प्रखंड आ रहे हैं. जहां वे नारायणपुर से गोपालपुर तक बनने वाली बाइपास सड़क, ओवरब्रिज, सड़कों के चौड़ीकरण सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

By DEEPAK MISHRA | August 1, 2025 10:04 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जिन-जिन विकास योजनाओं की घोषणा की थी अब उनका शिलान्यास होने जा रहा है. मुख्यमंत्री इसी माह पचरुखी प्रखंड आ रहे हैं. जहां वे नारायणपुर से गोपालपुर तक बनने वाली बाइपास सड़क, ओवरब्रिज, सड़कों के चौड़ीकरण सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. हालांकि अब तक सरकारी कार्यक्रम की आधिकारिक तिथि घोषित नहीं की गई है. जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश एवं उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार द्वारा पचरुखी प्रखंड के पपौर सहित कई पंचायतों में जाकर स्थल निरीक्षण किया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके. डीएम और डीडीसी ने सीएम के आगमन को लेकर हेलीपैड और पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया. बाईपास सड़क बनने से शहर में जाम की गंभीर समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं, सिसवन ढाला पर ओवरब्रिज बनने से आने-जाने वाले यात्रियों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी. इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से शहर के दक्षिणी इलाकों में यातायात का दबाव कम होगा, जिससे आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी. इसके साथ ही अन्य योजनाएं भी शामिल हैं. जिनका शिलान्यास सीएम के हाथों होना है. बताया गया है कि मुख्यमंत्री अपने इस दौरे के दौरान एक संवाद कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे. जिसमें वे पेंशनधारी महिलाओं से संवाद करेंगे. हाल ही में राज्य सरकार द्वारा पेंशन राशि में की गई वृद्धि से महिलाएं उत्साहित हैं और इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताने की तैयारी में हैं. वहीं जीविका दीदियो और स्वास्थ्य विभाग के भी कुछ कर्मियों से वार्ता करेंगे. जिले में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा जिन योजनाओं की घोषणा की गई थी. उनमें सड़क निर्माण परियोजनाएं सर्वाधिक हैं. मुख्यमंत्री के आगमन पर इन सभी योजनाओं का औपचारिक शिलान्यास किया जाएगा. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा, यातायात, स्वागत व्यवस्था आदि की व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं. जल्द ही सभी विभागों के समन्वय से कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा. अनुमान है कि मुख्यमंत्री अगले सप्ताह में ही आने वाले हैं. इसको लेकर सुरक्षा के बिंदु पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version