Home बिहार सिवान पुनरीक्षण में पावती नहीं मिलने की आम शिकायत

पुनरीक्षण में पावती नहीं मिलने की आम शिकायत

0
पुनरीक्षण में पावती नहीं मिलने की आम शिकायत

प्रतिनिधि,सीवान.आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत जिले में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. चुनाव आयोग के निर्देश पर वरीय पदाधिकारी सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी की देखरेख में चल रहे इस एसआइआर महत्वपूर्ण अभियान में स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है. इस दौरान तय मानक के अनुसार प्रमाणपत्रों नहीं मांगने व अधिकांश जगह सत्यापन कार्य पूर्ण करने के साथ मतदाताओं को पावती नहीं मिलने की शिकायत है. मंगलवार को प्रभात खबर की टीम ने जब इसकी पड़ताल की तो यह बातें सामने आयी. बड़हरिया में देखा गया कि बीएलो द्वारा पुनरीक्षण हेतु विशेष मतदाता गणना प्रपत्र लिया जा चुका है. इस दौरान अधिकतर मतदाताओं ने निवास प्रमाण पत्र व मतदाता सूची -2003 की फोटो कॉपी बतौर प्रमाण पत्र संलग्न किए हैं. बीएलओ नंदलाल शर्मा,हरेराम कुमार, हरेंद्र पंडित , शैलेन्द्र गुप्ता आदि ने बताया कि जिनका नाम 2003की मतदाता सूची में नहीं है यानी जिनका जन्म एक जुलाई,1987 के पूर्व हुआ है,वे अपना दस्तावेज जमा किये हैं.वहीं, जिनका जन्म एक जुलाई 1987 और 12 दिसंबर,2024 के बीच हुआ है ,वे अपने दस्तावेज के साथ अपने पिता या माता का दस्तावेज जमा किये हैं. जिनका जन्म 12 दिसंबर,2024 के बाद हुआ है, उन्होंने अपने दस्तावेज के अपने माता-पिता दोनों का दस्तावेज जमा किया है.बीएलओ के अनुसार राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों या बूथ लेवल एजेंट की बूथ स्तर पर कोई भागीदारी नजर नहीं आयी है.बीडीओ संदीप कुमार ने बताया कि विशेष मतदाता पुनरीक्षण का 90 फीसदी से अधिक काम हो चुका है.तमाम बीएलओ अपलोडिंग में युद्धस्तर जुटे हैं, अपलोडिंग कार्य भी 90 फीसदी हो चुका है.प्रखंड के मवि चौकी हसन उत्तर भाग बूथ नंबर -161 बीएलओ नंदलाल शर्मा ने बताया कि अपलोडिंग के बाद एनएसडी(अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत) को चिह्नित करने,उनकी जांच करने का काम शुरु हो चुका है, जिन्हें मतदाता सूची से हटाया जायेगा.उन्होंने बताया कि पहले ही गणना प्रपत्र को दो प्रतियों में दिया गया था, उनमें से एक कॉपी पावती प्रत्र के रुप में दिया गया है. उन्होंने बताया कि वोटरों का फिजिकल वेरीफिकेशन के बाद ही प्रपत्र लिया गया है. नगर पंचायत हसनपुरा सहित प्रखंड क्षेत्र में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण का काम चल रहा है. इसमें सभी बीएलओ इस कार्य में दिन रात डेटा अपलोड करने में लगे हुए हैं.मंगलवार को प्रभात खबर ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का पड़ताल किया.जहां प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में अधिकारी समेत कार्यपालक सहायक, मतदाताओं का डाटा अपलोड करते नजर आए. मतदाता पुनरीक्षण कार्य संबंधित जानकारी मतदाताओं से जानने कोशिश की गयी. जहां बताया गया कि कहीं कहीं बीएलओ पावती दिया जा रहा तो कहीं नहीं दिया जा रहा है. प्रूफ के तौर पर निर्वाचन आयोग द्वारा कुल 11 में किसी एक प्रूफ लगाया जाना है, जबकि बीएलओ द्वारा कहीं प्रुफ मांगा जा रहा है तो कहीं कुछ भी प्रूफ के तौर पर कागजात नहीं लिया जा रहा है.बीएलओ घर घर जाकर फार्म जमा कर रहे हैं, लेकिन सभी दरवाजे पर स्टीकर लगाने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं, कुछ ऐसे बीएलओ है, जो दरवाजे पर स्टीकर भी चिपका रहे हैं. वहीं विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में किसी भी बूथ लेवल पार्टियों के एजेंट की कोई सक्रिय भूमिका नहीं है. इस दौरान कुछ बीएलओ से बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि पहले फार्म को अपलोड किया जा रहा है, डाटा अपलोड के बाद मतदाताओं ने प्रूफ के तौर पर कागजात लिया जाएगा,साथ ही स्टीकर चिपका कर पावती दी जायेगी. मैरवा प्रखंड के 84 बूथों में लगभग 87 हजार से अधिक मतदाताओं का सत्यापन कार्य में बीएलओ,जीविका, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका जुटे हुए है.लेकिन गड़ना प्रपत्र डोर टू डोर जाकर भरा जा रहा है.लेकिन मतदाताओ को बीएलओ द्वारा कोई पावती नही दिया जा रहा है. बीएलओ आधार कार्ड के साथ गड़ना प्रपत्र में दिये गए कालम को भर कर प्रपत्र को जमा करा रहे है. प्रपत्र बीएलओ कलेक्शन करके प्रखंड में जमा कर रहे है.जो प्रखंड में मौजूद कर्मी प्रपत्र को अपलोडिंग का कार्य कर रहे है. इस संबंध में बीडीओ धनंजय कुमार ने कहा की सभी मतदाताओ का डोर डोर बीएलओ पुनरीक्षण का कार्य कर रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version