महाराजगंज. अनुमंडल मुख्यालय के एक मैरेज हॉल में गुरुवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील यादव की अध्यक्षता में पूर्व जिला पार्षद-सह-कांग्रेस नेता प्रद्युम्न राय के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की ओर से बिहार के युवाओं के साथ हो रहे अत्याचार एवं बेरोजगारी के खिलाफ घरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. सभा के बाद कार्यक्रम स्थल से शहीद स्मारक चौक व राजेंद्र चौक होकर पैदल मार्च निकाल कांग्रेस नेताओं का काफिला अनुमंडल कार्यालय पहुंचा, जहां एसडीओ अनिता सिन्हा को ज्ञापन सौंपा गया. इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुशांत मिश्रा ने कहा कि बिहार के युवाओं के साथ अत्याचार एवं बढ़ते बेरोजगारी से बिहार की जनता उब चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार ही ऐसा राज्य है, जिस राज्य से युवा सबसे अधिक पलायन करते हैं. बिहार के लोग देश के कोने कोने में रोजगार कर रहे हैं. आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिमागी हालत ठिक नहीं है. वे बिहार चलाने लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमलेबाज हैं. कांग्रेस नेता पूर्व जिला पार्षद प्रद्युम्न राय ने कहा कि महाराजगंज के स्वतंत्रता सेनानियों की धरती से आज पार्टी ने शंखनाद कर दिया है. इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का पूरी तरह सफाया हो जायेगा. धरना-प्रदर्शन को रामकृष्ण तरुण, अशोक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विधु शेखर पांडेय, यूथ कांग्रेस सचिव पम्मी, प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश कसेरा, शंभूनाथ सुरोपम व रमेश उपाध्याय ने संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें