प्रतिनिधि, सीवान. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा बिहार पुलिस में सिपाही पद पर बहाली के लिए जिले में 16 जुलाई से तीन अगस्त तक छह चरणों में लिखित परीक्षा आयोजित होगी. नकलमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी भी पूरी कर ली गई है. सिपाही पद की परीक्षा के लिए जिले में 20 केंद्र बनाए गए हैं, जहां एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार छह चरण में आयोजित परीक्षा में 10 हजार 796 अभ्यर्थी शामिल होंगे प्रथम चरण की परीक्षा 16 जुलाई, द्वितीय चरण की 20 जुलाई, तृतीय चरण की 23 जुलाई, चौथे चरण की 27 जुलाई, पांचवें चरण की 30 जुलाई एवं छठवें चरण की परीक्षा 30 जुलाई को होगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी माहौल में परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी के साथ-साथ चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सभी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं, सुरक्षा और अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के अतिरिक्त एक वैध परिचय पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा. अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे से केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा, वहीं सुबह 10.30 बजे के बाद से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में इ-प्रवेश पत्र व पहचान पत्र के अतिरिक्त अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी. कलम या पेंसिल भी नहीं ले जाना है. परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों को कलम उपलब्ध कराया जायेगा. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के अतिरिक्त जैमर लगाए जाएंगे.
संबंधित खबर
और खबरें