सीवान में गंडक नदी पर बने एक और पुल में आई दरार, बांस-बल्ली के सहारे बचाने का हो रहा प्रयास
हाल के दिनों में बिहार में एक के बाद एक पुल गिरने के बाद से हड़कंप मच गया. अब एक बार फिर सीवान में गंडक नदी पर बने जुआफर पुल में दरार आ गई है. जिसके बाद हड़कंप मचा हुआ है
By Anand Shekhar | July 6, 2024 6:18 PM
Bihar Bridge Collapse: सीवान के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के मिरजुमला पंचायत के जुआफर गांव में गंडकी नदी पर बने पुल में लगातार हो रहे कटाव के कारण शनिवार को कई जगहों पर दरारें आ गई हैं. जिसके कारण पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है. स्थानीय लोग बांस-बल्ली की मदद से पुल को बचाने में जूते हुए हैं. इधर, नदी में हो रहे कटाव और पुल में दरार की सूचना जब स्थानीय प्रशासन को मिली तो पुल की निगरानी के लिए कर्मियों को तैनात कर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
पुल की निगरानी के लिए दो कर्मी तैनात
हाल के दिनों में जिले के विभिन्न प्रखंडों से नदी पुलों के ध्वस्त होने की लगातार सूचना मिलने पर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने पुलों का निरीक्षण कर बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया था. जिसके आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज अनिल कुमार ने पुल की निगरानी और देख रेख के लिए जुआफर गंडकी नदी पुल पर दो कर्मियों की तैनाती की है. इसके बाद से ही पुल को बचाने के लिए बाढ़ नियंत्रण और जल निस्सरण विभाग, सीवान के कार्यपालक अभियंता के नेतृत्व में लगातार बचाव कार्य चल रहा था. लेकिन कटाव में कोई कमी नहीं आ रही है.
#Bihar#सीवान के भगवानपुर थाना अंतगर्त बाबा बाजार जुआफर स्थित सकरी पुल में आयी दरार।
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) July 6, 2024
नीचे बैठता जा रहा पुल
इस संबंध में सीओ धीरज कुमार पांडेय ने बताया की पुल के बचाव के लिए विभाग के अभियंता के नेतृत्व बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. लेकिन पानी के अधिक दबाव होने के कारण बचाव कार्य चलाने में कठिनाई आ रही है और पुल नीचे बैठता जा रहा है.
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .