विकसित कृषि संकल्प कार्यक्रम आयोजित

बड़हरिया पंचायत में,कोइरीगांवा पंचायत के यमुना गढ़ पर व जुड़वां पंचायत के कुड़वां गांव में कृषि विज्ञान केन्द्र भगवानपुर हाट के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष व पूर्व बामेती निदेशक पटना जितेंद्र कुमार प्रसाद व विषय विषयज्ञ गृह विज्ञान की सरिता कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में विकसित कृषि संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By DEEPAK MISHRA | June 4, 2025 9:37 PM
an image

प्रतिनिधि,बड़हरिया. बड़हरिया पंचायत में,कोइरीगांवा पंचायत के यमुना गढ़ पर व जुड़वां पंचायत के कुड़वां गांव में कृषि विज्ञान केन्द्र भगवानपुर हाट के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष व पूर्व बामेती निदेशक पटना जितेंद्र कुमार प्रसाद व विषय विषयज्ञ गृह विज्ञान की सरिता कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में विकसित कृषि संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संचालन एटीएम सतीश सिंह ने किया.विदित हो कि इसमें कृषि वैज्ञानिक गांव-गांव जाकर खेती की नई तकनीकी, किसानों की आय दुगनी करने की जानकारी, किसानों की समस्याओं के संबंध में किसानों से वार्तालाप किया गया. साथ में गेहूं धान से अलग खेती करने की सलाह दी गयी. इस मौके बीएओ मनोज कुमार, प्रशिक्षु बीइओ आदित्य प्रताप पाण्डेय, बीटीएम रविशंकर सिन्हा, उद्यान पदाधिकारी अरविंद कुमार व रामजीत कुमार प्रसाद, कृषि समन्यवक रामजन्म, रिंकू रंजन मेहर, किसान सलाहकार जयराम कुमार, गोरखनाथ प्रसाद, उपस्थित थे. जीविका दीदियों के बीच वितरित हुआ धान का बीज प्रतिनिधि,बड़हरिया. प्रखंड कृषि कार्यालय में डीएओ आलोक कुमार के हाथों जीविका दीदियों व आत्मा द्वारा गठित कृषक हित समूह के किसानों के बीच संकर धानके बीज वितरण किया गया. इस मौके पर डीएओ ने बताया कि संकर धान पर बिहार सरकार द्वारा 150 रुपये प्रति किलोग्राम अनुदान दिया जा रहा है. किसान को अनुदान काट कर बीज का दाम देना है. धान के रोपनी में डीएपी (डाई) के जगह मिक्सचर खाद देने की सलाह दी. मौके पर बीटीएम रविशंकर सिन्हा, एटीएम सतीश सिंह, किसान सलाहकार अनुप कुमार प्रसाद,गुलाब कुमार, प्रदीप राम,अनिल कुमार प्रसाद, किसान दरोगा प्रसाद, कृपा देवी, नीलम देवी सहित अन्य किसान उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version