पीएम और सीएम के नेतृत्व में हो रहा है विकास : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौघरी ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा 2024 के चुनाव के बाद जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आये है. योजनाओं की सौगात लाये हैं. अपने प्रत्येक यात्रा में हजारों करोड़ की योजनाएं बिहारवासियों के लिये लेकर आये है.

By DEEPAK MISHRA | June 20, 2025 10:01 PM
feature

प्रतिनिधि, सीवान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौघरी ने प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए कहा 2024 के चुनाव के बाद जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आये है. योजनाओं की सौगात लाये हैं. अपने प्रत्येक यात्रा में हजारों करोड़ की योजनाएं बिहारवासियों के लिये लेकर आये है. पीएम व सीएम के नेतृत्व में पूरे जिलों में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है. वे 5900 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर रहे है. पीएम और सीएम के नेतृत्व में बिहार की तस्वीर बदल रही है. आज गरीबों को पक्का मकान, किसानों को सम्मान निधि, लोगों को इलाज के लिये पांच लाख रूपये तक की राशि और महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन मिल रहा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने हमेशा बिहार की उपेक्षा की थी. यूपीए के शासनकाल में बिहार को मात्र 2 लाख करोड़ रुपए मिले थे, जबकि आज मोदी जी के नेतृत्व में 16 लाख करोड़ से अधिक की राशि बिहार को प्राप्त हुई है.एनडीए सरकार में हर क्षेत्र और सभी वर्ग के उत्थान का संकल्प साकार हो रहा है.आज का हुजूम विशेषकर मातृशक्ति की उपस्थिति बता रही थी, बिहार की जनता एनडीए के साथ है. एनडीए की सरकार देश और राज्य में विकास की गाथा लिख रही:दिलीप सीवान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार देश और राज्य में विकास की गाथा लिख रही है. विधानसभा चुनाव को लेकर विरोधियों के हौसले पस्त हैं. ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति और मोदी सरकार की नीतिगत दृढ़ता का प्रत्यक्ष प्रमाण है. इस दौरान पूरी दुनिया हमारी ताकत को भी देखा है. इस ऑपरेशन में 96 आतंकियों का सफाया कर भारत ने यह साफ कर दिया है कि अब आतंक के खिलाफ कार्रवाई सीमाओं तक सीमित नहीं बल्कि निर्णायक होगी. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने न सिर्फ आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है बल्कि पूरी दुनिया भारत की सैन्य क्षमता और रणनीतिक सोच से परिचित करा दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version