भक्तों ने महादेव पर किया जलार्पण

जिले के शिवालयों में सावन की तीसरी सोमवारी को शिव के भक्तों ने पूजा-अर्चना की. हर-हर महादेव की जय-जयकार के बीच सुबह से ही मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. शिवालयों के प्रवेश द्वार पर घंटे की ध्वनि सुबह से गूंजने लगी थी. हर हर महादेव व बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. दूध, बेलपत्र, भांग-धतूरा से जलाभिषेक करते हुए महिलाओं ने बड़ी संख्या में भगवान शिव की अराधना की. भक्तों ने शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक भी किया.

By DEEPAK MISHRA | July 28, 2025 9:26 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. जिले के शिवालयों में सावन की तीसरी सोमवारी को शिव के भक्तों ने पूजा-अर्चना की. हर-हर महादेव की जय-जयकार के बीच सुबह से ही मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. शिवालयों के प्रवेश द्वार पर घंटे की ध्वनि सुबह से गूंजने लगी थी. हर हर महादेव व बम भोले के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा. दूध, बेलपत्र, भांग-धतूरा से जलाभिषेक करते हुए महिलाओं ने बड़ी संख्या में भगवान शिव की अराधना की. भक्तों ने शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक भी किया. शहर के महादेवा स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई थी. श्रद्धालु नंगे पैर मंदिरों तक पहुंचे व गर्भगृह में पहुंचकर पंचमुखी शिवलिंग की अराधना की. मंदिर परिसर से लेकर गर्भगृह तक महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग अलग कतारों की सुविधा थी. मंदिर परिसर स्थित प्राचीन कुंआ के जल से महादेव को जलार्पण करने के लिए तांता लगा था. महादेवा शिव मंदिर में जलार्पण संपन्न होने के बाद देर शाम महाआरती में सैकड़ों शिव भक्त शामिल हुए. मंदिर समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में साबुदाना के खीर का वितरण किया जा रहा था. इधर, शहर के भावनाथ मंदिर, कसेरा टोली शिव मंदिर, शांतिवट वृक्ष स्थित शिव मंदिर, नगरपालिका स्कूल के सामने शिव मंदिर, शुक्ल टोली हनुमान मंदिर, रेलवे कॉलोनी शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में भीड़ जलार्पण के लिए लगी रही. सावन मास का अंतिम सोमवार 4 अगस्त को पड़ेगा. महेंद्रनाथ की हुई शृंगार पूजा सावन की सोमवारी पर बाबा महेंद्रनाथ की श्रृंगार पूजा की गई. सोमवारी व भीड़ को लेकर श्रृंगार पूजा जल्दी की गया. पुजारी ने बताया कि मंदिर की साफ-सफाई के बाद महेंद्रनाथ को सबसे पहले जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कराया गया. सुगंधित तेल, इत्र व गुलाब जल से स्नान के बाद भस्म चंदन का लेप लगाकर विभिन्न प्रकार के फूलों से श्रृंगार किया गया. उसके बाद आरती पूजा की गई. संध्या में भी श्रृंगार पूजा व आरती पूजा होती है. जिसमें काफी संख्या में लोग जुटते हैं. मन्नत पूरी होने पर टांगते हैं घंटा बाबा महेंद्रनाथ मंदिर मेहंदार में श्रद्धालुओं द्वारा घंटा टांगने की परंपरा है, जिस व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है, वह मंदिर के प्रांगण में एक घंटा टांगता है. मंदिर के आगे एक घंटा घर हैं जिसमें लोग अपनी मन्नत पूरी होने पर घंटे को टांगते हैं. सावन में आने वाले श्रद्धालु भी घंटा टांग रहे है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version