संवाद बन रहा है सामाजिक परिवर्तन का आधार

प्रखंड की बहुआरा कादिर पंचायत के ज्योति महिला ग्राम संगठन शिवराज पुर व कमल जीविका महिला ग्राम संगठन, सिसवां में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ.शनिवार को बीपीएम नलिनीरंजन झा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में कई महिलाओं ने योजनाओं से लाभान्वित होने व अपनी सफलता की कहानियों का बखान किया व महिलाओं का उत्साहवर्धन किया.

By DEEPAK MISHRA | May 17, 2025 9:52 PM
an image

प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड की बहुआरा कादिर पंचायत के ज्योति महिला ग्राम संगठन शिवराज पुर व कमल जीविका महिला ग्राम संगठन, सिसवां में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ.शनिवार को बीपीएम नलिनीरंजन झा की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में कई महिलाओं ने योजनाओं से लाभान्वित होने व अपनी सफलता की कहानियों का बखान किया व महिलाओं का उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी ने बताया कि प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के गांवों में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम ने सामाजिक बदलाव की नई तस्वीर पेश की है. इसमें महिलाएं सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर अपने अनुभव साझा कर रही हैं व अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन रही हैं. जनसंवाद में महिलाओं को दी गयी योजनाओं की जानकारी भगवानपुर हाट. प्रखंड डेहरी में शनिवार को महिला जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार विशाल ने ग्रामीण महिलाओं एवं जीविका दीदियों के साथ संवाद स्थापित करते हुए महिला विकास से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने महिलाओं को सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है, और हर स्तर पर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. बीडीओ ने उपस्थित महिलाओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि यदि उन्हें किसी भी योजना से जानबूझकर वंचित किया जा रहा है, तो वे सीधे उनसे संपर्क कर सकती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं को नौकरियों और चुनावों में आरक्षण दिया गया है, जिससे उनके सशक्तिकरण को गति मिल रही है. कार्यक्रम में जीविका दीदियों की भी सक्रिय भागीदारी रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version